जबलपुर : कही ब्रिज तो कहीं पेड़ के नीचे लग रहे थे हार-जीत के दांव, तीन अलग-अलग क्षेत्रो से पुलिस ने दबोचे 2 दर्जन से अधिक जुआरी

35

 

जबलपुर।तीन अलग-अलग थानों की पुलिस ने मिलकर 2 दर्जन से अधिक जुआरियो को गिरफ्तार करते हुए हजारों रुपए बरामद किये है। इस मामले में थाना प्रभारी गोरखपुर महादेव प्रसाद नागौतिया ने बताया कि मुखबिर की सूचना पर दशमेश द्वार के पास देवेन्द्र सिंह गुजराल के घर के पास दबिश दीं गई। जहां पर कुछ जुआरी जुआ खेलते पकड़े गए। पूछचाछ करने पर अपना नाम दुर्गेश कोरी निवासी सूपाताल छुई खदान गढ़ा, वरूण विश्वकर्मा निवासी गंगासागर रोड गढा, राकेश लोधी निवासी लोधी मोहल्ला गढ़ा, सौरभ ठाकुर निवासी लोधी मोहल्ला गढ़ा, शुभम सोंधिया निवासी आमनपुर मदनमहल, आकाश लोधी निवासी लोधी गंगासागर लोधी मोहल्ला, इरफान अली निवासी माडवा शिवाजीनगर गोरखपुर, बेड़ीलाल झारिया निवासी साहू किराना के पास गढ़ा, मोनू दास बैरागी निवासी रामपुर छापर , आवेश कोल निवासी माडवा शिवाजी नगर गोरखपुर, अंकित कोरी निवासी गंगासागर लोधी मोहल्ला तथा गुरूदीप सिंह, मोनू लोधी, आशीष दुबे, एवं राजू डोमार, कृष्णा चौधरी, अनिल कुशवाहा बताया। जुआरियों के पास एवं फड़ से ताश के 52-52 पत्ते एवं 39 हजार 890 रूपये तथा 13 नग मोबाइल जप्त करते हुये जुआरियों के विरूद्ध धारा 13 जुआ एक्ट के तहत कार्यवाही की गई।

बल्ब के नीचे लग रहे थे दाँव

इसी प्रकार थाना प्रभारी रांझी नीलेश दोहरे को क्राईम ब्रांच से मिली सूचना पर रिछाई ब्रिज के नीचे दबिश दी गई, जहां पर पुलिस को देख कुछ जुआरी भाग निकले। पकड़े गए जुआरियो नें होने नाम शुभम मिश्रा निवासी हरिओम किराना के पास रिछाई, नारायण चौधरी निवासी सरकारी स्कूल के पास रिछाई, साधू उर्फ महेन्द्र रैकवार निवासी गुप्ता होटल के पीछे मड़ई बताते हुये जुआ के फड़ से भागने वालों के नाम धनेश पासी, नरेश चक्रवर्ती , बेड़ीलाल पटैल, दीपू बताया। जुआरियों के पास एवं फड़ से ताश के 52 पत्ते 11 हजार 200 रूपये, 1 पोकेा कम्पनी एवं 1 एमआई कम्पनी का मोबाइल तथा 1 दरी, 10 पानी पाउच, मोटर सायकल क्रमांक 20 एन जी 1638 होण्डा साईन जप्त करते हुये जुआरियों के विरूद्ध धारा 13 जुआ एक्ट के तहत कार्यवाही की गई। इसी प्रकार थाना प्रभारी पाटन नवल सिंह आर्य के नेतृत्व में ग्राम मड़वा हार में महुआ के पेड़ के पास दबिश देते हुए अर्जुन सिंह लोधी, रामबिहारी राजौरिया , रमेश सिंह गोंड़ सभी निवासी ग्राम पौड़ी कला, मुन्ना सिंह लोधी, मोहन बर्मन, जगदीश बर्मन सभी ग्राम पौड़ी खुर्द को पकड़ा गया। जुआरियों के पास से ताश के 52 पत्ते एवं नगदी 3 हजार 850 रूपये जप्त कर कार्रवाई की गई।

Leave A Reply

Your email address will not be published.