Republic Day: उज्जैन में पहली बार सीएम करेंगे ध्वजारोहण, फाइनल रिहर्सल में पुलिस-एनसीसी के जवान हुए शामिल

20
उज्जैन। 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस के अवसर पर उज्जैन के दशहरा मैदान पर मुख्य कार्यक्रम होगा। इसमें मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव परेड की सलामी लेंगे तथा ध्वजारोहण करेंगे। ये पहला मौका है जब कोई मुख्यमंत्री उज्जैन में ध्वजारोहण करने जा रहे हैं। इसे देखते हुए आयोजन स्थल पर विशेष तैयारी की जा रही है। गुरुवार सुबह दशहरा मैदान पर गणतंत्र दिवस परेड और अन्य कार्यक्रमों की रिहर्सल हुई। इसका अवलोकन करने कलेक्टर, एसपी और अन्य अधिकारी पहुंचे।
गणतंत्र दिवस का मुख्य समारोह 26 जनवरी की सुबह 9 बजे से दशहरा मैदान पर होगा। इस दौरान मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव परेड की सलामी लेंगे। इस बार का यह आयोजन खास रहेगा, क्योंकि पहली बार उज्जैन में प्रदेश के मुख्यमंत्री ध्वजारोहण करने जा रहे हैं। इसे देखते हुए दशहरा मैदान पर पिछले करीब एक सप्ताह से गणतंत्र दिवस मुख्य समारोह की तैयारी चल रही है। वहीं दूसरी ओर दशहरा मैदान पर सुबह और शाम को जिला पुलिस बल, सशस्त्र बल, होमगार्ड, एनसीसी कैडेट और विभिन्न स्कूलों के विद्यार्थी परेड की रिहर्सल में जुटे हुए हैं। परेड की रिहर्सल पुलिस लाइन के रक्षित निरीक्षक व पुलिस अधिकारी और एनसीसी के अधिकारियों द्वारा करवाई जा रही है।

गणतंत्र दिवस मुख्य समारोह के दौरान निकलने वाली परेड की फाइनल रिहर्सल का निरीक्षण करने गुरुवार सुबह दशहरा मैदान पर कलेक्टर नीरज कुमार सिंह, एसपी सचिन शर्मा और अन्य अधिकारी पहुंच गए थे। दशहरा मैदान पर 26 जनवरी गणतंत्र दिवस पर आयोजित होने वाली परेड एवं सांस्कृतिक कार्यक्रमों की रिहर्सल आयोजित की गई। रिहर्सल में पूर्ण ड्रेस के साथ पुलिस-होमगार्ड, एनसीसी के जवानों मैं फाइनल रिहर्सल में भाग लिया। जबकि स्कूली विद्यार्थियों ने देश भक्ति से ओत-प्रोत तथा अन्य सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति की अंतिम रिहर्सल की। इसके अलावा में स्कूल के विद्यार्थियों ने परेड तथा अन्य कार्यक्रमों की फाइनल रिहर्सल की।
Leave A Reply

Your email address will not be published.