कॉटन जिनिंग ट्रेसिंग फैक्ट्री में आग, दूर तक दिखाई दिया धुआं, लाखों का कपास व मशीनें जलीं

27
रतलाम। रतलाम जिले के सैलाना थाना क्षेत्र के पुनियाखेड़ी रोड स्थित कॉटन एवं जीनिंग ट्रेसिंग फैक्ट्री में अज्ञात कारणों के चलते अचानक आग लग गई। देखते ही देखते फैक्ट्री में रखी कपास व रुई ने एक दम आग पकड़ ली। सूचना पर सरवन थाना पुलिस मौके पर पहुंची और सैलाना सहित आसपास के थाना क्षेत्र से दमकल वाहन बुलवाकर आग पर काबू पाया गया। बताया जा रहा है कि इस घटना में करीब 10 लाख रुपये का नुकसान हुआ है। फिलहाल आग लगाने के कारण का पता नहीं लग पाया है आशंका जताई जा रही है कि आग शॉर्ट सर्किट की वजह से लगी है।

रतलाम जिले के सैलाना के समीप ग्राम पुनियाखेड़ी मार्ग स्थित सरवन निवासी सुशील कुमार धुत की श्री बालाजी कॉटन जिनिंग ट्रेसिंग फैक्ट्री में शुक्रवार दोपहर अज्ञात कारणों के चलते अचानक आग लग गई। देखते ही देखते आग ने फैक्ट्री में रखे कपास और रुई की गठानों और मशीनों को अपनी चपेट में ले लिया। आग की लपटों के कारण क्षेत्र में हड़कंप मच गया। आग का धुआं दूर-दूर तक दिखाई दे रहा था। फैक्ट्री के आसपास रहने वालों लोगों ने घटना की सूचना सरवन थाना पुलिस को दी। थाना प्रभारी नीलम चोंगड बल के साथ मौके पर पहुंचे। थाना प्रभारी ने आग की सूचना रतलाम पुलिस कंट्रोल को दी। सूचना पर आग बुझाने के लिए सैलाना, रतलाम और जावरा की फायर लॉरी भेजी गई। करीब 1 घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। फैक्ट्री में लगी आग से वहां रखा करीब 50 क्विंटल कपास और लगभग 4 क्विंटल रुई जल गई। आग लगाने से करीब 10 लाख रुपये का नुकसान बताया जा रहा है। आग किन कारणों से लगी फिलहाल इसका पता नहीं चल पाया है। आशंका जताई जा रही है कि शॉर्ट सर्किट की वजह से आग लगी होगी। इस पूरे घटनाक्रम में राहत की बात यह रही कि कोई भी हताहत नहीं हुआ है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.