Box Office Collection: फाइटर ने पकड़ी रफ्तार, हनुमान ने दिखाया बल तो ढेर हो गई गुंटूर कारम

26
बॉक्स ऑफिस पर नंबर 1 बनने की होड़ लगी हुई है। बॉलीवुड से लेकर साउथ सिनेमा तक के चर्चित फिल्म निर्माता एक के बाद एक बेहतरीन फिल्में रिलीज कर रहे हैं। साल 2024 की शुरुआत में भी कई फिल्में अपना दमखम दिखाने उतरीं। कुछ को दर्शकों ने सिरे से नकार दिया, तो कुछ दर्शक बटोरने की कोशिशें करती नजर आ रही हैं। वहीं, कुछ पर तो खुद दर्शक बेशुमार प्यार लुटा रहे हैं। इन दिनों बड़े पर्दे पर ‘फाइटर’, ‘गुंटूर कारम’, ‘मैं अटल हूं’ और ‘हनुमान’ सफलता की रेस में दौड़ रही हैं। आइए इन हालिया रिलीज फिल्मों के लेटेस्ट बॉक्स ऑफिस कलेक्शन पर गौर फरमा लेते हैं-
Friday Box Office Collection Fighter HanuMan Guntur Kaaram Main Atal Hoon Latest BO Report Earning occupancy

 

सिद्धार्थ आनंद के निर्देशन में बनी एरियल एक्शन फिल्म ‘फाइटर’, 25 जनवरी को रिलीज हुई। दीपिका पादुकोण और ऋतिक रोशन अभिनीत इस फिल्म ने टिकट विंडो पर 22.50 करोड़ रुपये की ओपनिंग ली। ओपनिंग डे का कलेक्शन देखकर ट्रेड पंडितों समेत निर्माताओं को भी झटका लगा। हालांकि, फिल्म के दूसरे दिन की कमाई काबिल-ए-तारीफ रही है। 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस के अवसर पर दर्शक भारी मात्रा में सिनेमाघर पहुंचे। इसी का नतीजा रहा कि फिल्म ने दूसरे दिन 39 करोड़ रुपये का कारोबार किया। इस तरह फिल्म का दो दिन का कुल कलेक्शन 61.5 करोड़ रुपये हो गया है।
Friday Box Office Collection Fighter HanuMan Guntur Kaaram Main Atal Hoon Latest BO Report Earning occupancy

 

प्रशांत वर्मा के निर्देशन में बनी तेजा सज्जा और अमृता अय्यर की मुख्य भूमिकाओं वाली फिल्म ‘हनुमान’ ने घरेलू बॉक्स ऑफिस पर शानदार प्रदर्शन किया है। कम बजट की यह फिल्म अपनी रिलीज के 14 दिन में ही 150 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार करने में सफल रही। ‘हनुमान’ ने 14 दिन में 150.4 करोड़ रुपये का कारोबार किया। वहीं, ‘फाइटर’ की रिलीज के बाद भी ‘हनुमान’ दर्शक बटोरने में सफल नजर आ रही है। फिल्म ने 15वें दिन यानी गणतंत्र दिवस के अवसर पर 8.50 करोड़ रुपये की कमाई की। अब ‘हनुमान’ का कुल कलेक्शन 158.90 करोड़ रुपये है।

Friday Box Office Collection Fighter HanuMan Guntur Kaaram Main Atal Hoon Latest BO Report Earning occupancy

 

महेश बाबू अभिनीत फिल्म ‘गुंटूर कारम’ इस साल की बहुप्रतीक्षित रिलीज में से एक रही है। हालांकि, फिल्म की रिलीज पर वह प्रतिक्रिया नहीं मिल सकी, जिसकी निर्माताओं को उम्मीद थी। त्रिविक्रम श्रीनिवास के निर्देशन में बनी इस मूवी ने शुरुआती दिनों में अच्छा प्रदर्शन किया। अब फिल्म कमाई की पटरी से उतरती नजर आ रही है। ‘गुंटूर कारम’ ने 15वें दिन 66 लाख रुपये की कमाई की है, जिससे इसका कुल कारोबार 121.52 करोड़ रुपये हो गया है।
Leave A Reply

Your email address will not be published.