Sign in
Sign in
Recover your password.
A password will be e-mailed to you.
इस्लामाबाद। आर्थिक बदहाली से जूझ रहे पाकिस्तान ने अपने करीबी सहयोगी चीन से मदद की गुहार लगाई है। उसने बीजिंग से दो अरब डॉलर की वित्तीय सहायता मांगी है। कार्यवाहक प्रधानमंत्री अनवर उल हक काकर ने चीनी प्रधानमंत्री ली कियांग को पत्र लिखा है। जिसमें उन्होंने अनुरोध किया है कि 23 मार्च को चीन के ऋण के लिए जमा समय पूरा होते ही कर्ज को रोल ओवर किया जाए। एक मीडिया रिपोर्ट में शनिवार को यह जानकारी दी गई।
काकर ने पत्र में आर्थिक संकट में पाकिस्तान की मदद के लिए चीन का आभार जताया। नकदी संकट से जूझ रहे देश को चीन से कुल चार अरब डॉलर का कर्ज मिला था। जिससे देश पर बाहरी कर्ज भुगतान का दबाव कम हुआ और विदेशी मुद्रा भंडार स्थिर हुआ।