2367 करोड़ की परियोजनाओ की सौगात देने जबलपुर आ रहे केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी, कलेक्टर नें लिया व्यवस्थाओं का जायजा
जबलपुर। कल मंगलवार 30 जनवरी को केंद्रीय सड़क एवं परिवहन मंत्री नितिन गड़करी का जबलपुर आगमन हो रहा है। यहां और वे 2367 करोड़ रुपए की नौ योजनाओं को हरी झंडी देंगे। इस दौरान मुख्यमंत्री डा. मोहन यादव भी आएंगे। इस संबंध में कलेक्टर दीपक कुमार सक्सेना ने पत्रकार वार्ता कर बताया कि कल 30 जनवरी को वेटरनरी कालेज मैदान में होने वाले समारोह में कई केंद्रीय मंत्री, एवं अन्य मंत्री भी परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास के समय मौजूद रहेंगे।
इन योजनाओं को मिलेगी हरी झंडी
2367 करोड़ की इन योजनाओं में एनएच 539 के टीकमगढ़-झांसी सड़क पर स्थित जामनी नदी पर पुल का निर्माण, चंदिया घाटी से कटनी बायपास तक दो लेन सड़क उन्नयन कार्य, एनएच-339 के बमीठा से खुजराहो हिस्से का चार लेन चौड़ीकरण कार्य होगा। इसके अलावा शिलान्यास कार्यक्रम में गुलगंज बायपास से बरना नदी तक दो लेन सड़क उन्नयन कार्य, बरना नदी से केन नदी तक दो लेन सड़क निर्माण, शहडोल से सागर टोला तक दो लेन सड़क उन्नयन, एनएच-44 के अंतर्गत ललितपुर-सागर- लखनादौन खंडे में कुल 23 वीयूपी पुल, एनएच-44 के सुकतारा, खुरई और खवासा के कुल तीन फुट ओवर ब्रिज का निर्माण, बंजारी घाटी एनएच-44 पर दो ब्लैक स्पाट का सुधार कार्य किया जाएगा ।
इन मंत्रियों की रहेगी मौजूदगी
30 जनवरी को होने वाले कार्यक्रम के लिए कलेक्टर दीपक कुमार सक्सेना ने अधिकारियों की साथ तैयारी को लेकर बैठक की है। कलेक्टर ने बताया कि आगामी 30 जनवरी को केंद्रीय मंत्री नितिन गड़करी, सीएम मोहन यादव सहित कार्यक्रम में केंद्रीय मंत्री सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री वीरेंद्र कुमार, केंद्रीय राज्यमंत्री फग्गन सिंह कुलस्ते, जनरल व्हीके सिंह, केंद्रीय राज्य मंत्री सड़क एवं परिवहन मंत्रालय, प्रहलाद पटैल पंचायत ग्रामीण विकास एवं श्रम विभाग, राकेश सिंह लोक निर्माण मंत्री सहित कई नेता शामिल होंगे।
ट्रैफिक व्यवस्था पर बोले एसपी
पुलिस अधीक्षक आदित्य प्रताप सिंह ने बताया कि कल 30 जनवरी को केंद्रीय मंत्री मुख्यमंत्री एवं अन्य मंत्रियों के आगमन के चलते वेटरनरी कॉलेज का जो रूट है, वहाँ पर डिप्लोमेट किया जाएगा। अभी प्लान में कुछ एक फाइनलाइजेशन बाकी है। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि अतिथियों का कहा लंच होगा, उस हिसाब से ट्रैफिक की व्यवस्था लगाई जाएगी। संभवत कलचुरी होटल जाने का चल रहा है। उसी आधार पर ट्रैफिक व्यवस्था लगाई जाएगी।