लोकमंगल विशेष : क्या पुलिस वालों पर नहीं होती कोई चालानी कार्यवाही…जबलपुर की सड़कों पर बिना हैलमेट बेधड़क घूम रहे पुलिस वाले
जबलपुर । शहर भर पुलिस द्वारा लगाई जा रही हैलमेट चैकिंग में सिर्फ आम आदमी ही पिस रहा है। हेलमेट न पहनने पर पुलिस द्वारा इनसे अच्छा खासा चालान भी भरवा दिया जाता है। वहीं अगर चैकिंग पॉइंट से अगर कोई पुलिस वाला बिना हेलमेट पहले दु-पहिया वाहन से गुजरता है तो पुलिस खुद-ब-खुद उन्हें देखकर किनारे हो जाती है । वहीं अगर धोखे से कोई आम नागरिक इस बारे में उनसे सवाल कर ले तो कभी-कभी पुलिस वालों के गुस्से का सामना भी इन्हे करना पड़ जाता है।
क्या पुलिस वाले नहीं होते जख्मी
पुलिस प्रशासन द्वारा शहर भर में हादसों में कमी लाने चैकिंग पाइंट लगाकर हैलमेट की जांच कर रही है। जिससे हादसों में कमी आ सकें। यह अच्छी बात है कि अधिकांश नागरिक भी अब जागरुक होकर हैलमेट का इस्तेमाल कर रहे है। परंतु अपने साथी सहयोगियों को बिना हैलमेट के निकल जाने दे-देना, यह कही से भी उचित नहीं है। क्या दुघर्टना होने की स्थिति मेंं वह जख्मी नहीं होते ।
सवाल पूछने पर कह दिया बुरा-भला
हाल ही एक वाक्या मालगोदाम के पास हुआ । जहां पर पुलिस द्वारा हैलमेट चैकिंग लगाई गई थी। पुलिस कर्मचारी बिना हैलमेट पहने दो-पहिया वाहन चालकों को रोक-रोककर चालान काट रही थी । तभी एक व्यक्ति उधर से बिना हैलमेट पहने गुजरा । जिसे पुलिस ने रोककर चालानी कार्यवाही की। उस व्यक्ति ने बताया कि वह चालान कटवा ही रहा था, तभी वहां से एक के बाद एक दो बार पुलिस वाले बिना हेलमेट पहने गुजरे। जिसपर उसने वहां मौजूद पुलिस वाले से पूछा कि इन्हें क्यों नहीं रोका गया। क्या ये इंसान नहीं है। उक्त व्यक्ति ने बताया उसने जब पुलिस वाले से ऐसा पूछा तो उसने कोई उत्तर नहीं दिया। जब उसने दोबारा उस बारे में पूछा तो पुलिस कर्मचारी भड़क उठा और उसे बुरा-भला कह दिया।