Bihar News : लालू के बाद अब तेजस्वी यादव पहुंचे ईडी के दफ्तर, समर्थकों ने कार को घेरा, समर्थन में नारेबाजी की

30
पटना। लैंड फॉर जॉब्स मामले में मंगलवार को ED बिहार के पूर्व डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव से पूछताछ कर रही है। तेजस्वी साढ़े 11 बजे पटना के बैंक रोड स्थित ED दफ्तर पहुंचे। तेजस्वी के पहुंचते ही समर्थकों की भीड़ ने कार को घेर लिया। तेजस्वी के समर्थन में नारेबाजी की गई। काफी मशक्कत के बाद उनकी गाड़ी अंदर पहुंची। तेजस्वी के समर्थक ED ऑफिस के पास मंदिर में डटे हुए हैं। इधर, पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी और डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी ने कहा कि जैसी करनी, वैसी भरनी। पिता लालू प्रसाद की तरह ही इनसे भी ED की दिल्ली और पटना टीम के अधिकारी पूछताछ करेंगे। सूत्रों के अनुसार करीब 60 से अधिक सवालों की लिस्ट पहले से ED ने तैयार कर रखी है।तेजस्वी को ED ने 5 जनवरी को पूछताछ के लिए दिल्ली बुलाया था, लेकिन वे नहीं गए थे। तब वे बिहार के डिप्टी सीएम थे। तेजस्वी से पूछताछ को लेकर ED ऑफिस के बार सुरक्षा बढ़ा दी गई। इससे पहले सोमवार को ED ने राजद सुप्रीमो लालू यादव से 10 घंटे पूछताछ की।

तेजस्वी यादव समेत 17 लोगों को आरोपी बनाया गया था

आरोप है कि रेल मंत्री रहते हुए लालू यादव इस घोटाले में शामिल थे। यह घोटाला 2004 से 2009 के बीच किया गया था, जहां कई लोगों को रेलवे के विभिन्न जोनों में ग्रुप-डी के पदों पर नौकरियां दी गई थीं। बदले में इन लोगों ने अपनी जमीन तत्कालीन रेलवे मंत्री लालू यादव के परिवार के सदस्यों और एक संबंधित कंपनी एके इंफोसिस्टम के नाम कर दी थी। जमीन के बदले नौकरी घोटाले मामले में राष्ट्रीय जनता दल के सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव, पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी और पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव समेत 17 लोगों को आरोपी बनाया गया था।

Leave A Reply

Your email address will not be published.