नई दिल्ली। यदि आप कठपुतली आर्ट देखने के शौकीन हैं। तो फरवरी का महीना थिएटर, आर्ट और लिटरेचर के शौकीनों के लिए जबरदस्त कार्यक्रम लेकर आ रहा है। इस महीने में नेशनल स्कूल ऑफ ड्रामा का भारत रंग महोत्सव शुरू हो रहा है। प्रगति मैदान में कठपुतलियों का थिएटर फेस्टिवल भी होने जा रहा है। इशारा अन्तरराष्ट्रीय कठपुतली थिएटर फेस्टिवल अपने 20वें संस्करण के साथ एक बार फिर दर्शकों को लुभाने के लिए तैयार है। कठपुतलियों का यह अनूठा महोत्सव 16 से 25 फरवरी तक नई दिल्ली के इंडिया हैबिटेट सेंटर और चंडीगढ़ के टैगोर थिएटर में आयोजित किया जाएगा। टीमवर्क आर्ट्स कठपुतली थिएटर फेस्टिवल का आयोजन कर रहा है। इशारा पपेट थिएटर ट्रस्ट इसे अपना समर्थन दे रहा है। पिछले एक दशक से इशारा अंतरराष्ट्रीय कठपुतली थिएटर फेस्टिवल ने दुनिया भर के कलाकारों और कठपुतली कलाकारों के साथ-साथ दर्शकों का भी भरपूर मनोरंजन किया है। इंटरनेशनल पपेट शो को हर आयु वर्ग के लोगों को ध्यान में रखकर तैयार किया गया है। इस समारोह में कठपुतली महोतस्व में मौखिक और गैर-मौखिक दोनों तरह के कठपुतली शो होंगे।
पवन/ईएमएस 31 जनवरी 2024
Sign in
Sign in
Recover your password.
A password will be e-mailed to you.