जबलपुर : नामांकन फार्म जमा करने के आखिरी दिन प्रत्याशियों ने दिखाया शक्ति प्रदर्शन
कैंट में सबसे अधिक 28 प्रत्याशियों ने जमा किए नामांकन, कांग्रेस-भाजपा में टिकिट का विरोध अभी भी जारी
जबलपुर । विधानसभा चुनाव के लिए आज सोमवार को नामांकन भरने का आखिरी दिन था। आखिरी दिन कांग्रेस और भाजपा के प्रत्याशियों ने नामांकन पत्र दाखिल करने के दौरान भीड़-भाड़ एवं रैली निकालकर जमकर शक्ति प्रदर्शन किया। नामांकन भरने के आखिरी दिन उत्तर-मध्य विधानसभा से नगर निगम नेता प्रतिपक्ष कमलेश अग्रवाल भी रैली निकालकर समर्थकों के साथ कलक्ट्रेट पहुंचें। वहीं कांग्रे से टिकिट की चाह रख रहीं पूर्व मंत्री कौशल्या गोटिया ने भी सिहोरा और पनागर विधानसभा से नामांकन दाखिल कर दिया है। पश्चिम विधानसभा से प्रत्याशी राकेश सिंह, पूर्व विधानसभा से कांग्रेस प्रत्याशी लखन घनघोरिया और उत्तर-मध्य विधानसभा से कांग्रेस प्रत्याशी विनय सक्सेना ने भी नामांकन रैली के दौरान खासी भीड़ देखी गई। वहीं पूर्व विधानसभा से असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी एआईएमआईएम से पूर्व कांग्रेस नेता गजेन्द्र सोनकर ने भी नामांकन दाखिल कर दोनों पूर्व मंत्रियों को चुनौती दी है ।
8 विधानसभा क्षेत्रों में 146 प्रत्याशियों ने जमा किए नामांकन
-पाटन विधानसभा-26
-बरगी विधानसभा -18
-पूर्व विधानसभा-15
-उत्तर मध्य विधानसभा-11
-कैंट विधानसभा-28
-पश्चिम विधानसभा-17
-पनागर विधानसभा-16
-सिहोरा विधानसभा-15
नामांकन पत्रों की संवीक्षा कल
विधानसभा चुनाव के लिए अभ्यर्थियों द्वारा भरे गये नाम-निर्देशन पत्रों की संवीक्षा कल मंगलवार 31 अक्टूबर को सुबह 11 बजे से रिटर्निंग अधिकारियों द्वारा की जायेगी। निर्वाचन आयोग के निर्देशों के मुताबिक अभ्यर्थी स्वयं उसका निर्वाचन अभिकर्ता, एक प्रस्तावक और उसके द्वारा लिखित में सम्यक रूप से प्राधिकृत एक और व्यक्ति जो वकील भी हो सकता है को संवीक्षा के दौरान रिटर्निंग अधिकारी के कक्ष में उपस्थित रहने की अनुमति होगी। आयोग के अनुसार यह आवश्यक नहीं है कि अभ्यर्थी या उसके प्रतिनिधि को नामांकन की संवीक्षा के समय उपस्थित रहना ही चाहिए। भारत निर्वाचन आयोग द्वारा घोषित कार्यक्रम के अनुसार नाम-निर्देशन पत्रों की संवीक्षा का काम पूरा होने के बाद अभ्यर्थियों द्वारा उम्मीदवारी से नाम वापस लिये जा सकेंगें । उम्मीदवारी से नाम वापस गुरूवार 2 नवम्बर की दोपहर 3 बजे तक लिये जा सकते हैं। नाम वापसी की इस समय-सीमा के समाप्त होने के बाद चुनाव लडऩे वाले उम्मीदवारों की अंतिम सूची तैयार की जायेगी और उन्हें चुनाव चिन्ह आवंटित किये जायेंगे ।