नई दिल्ली। आज सुबह 11 बजे देश की वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण बजट पेश करेंगी। इससे पहले सीतारमण राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से मिलने पहुंचीं। यह लोकसभा चुनाव से पहले मोदी सरकार के कार्यकाल का आखिरी बजट है। मोरारजी देसाई के बाद निर्मला सीतारमण देश की दूसरी वित्त मंत्री होंगी जिन्हें छठी बार बजट पेश करने का अवसर मिल रहा है। केंद्रीय वित्त और कॉर्पोरेट मामलों की मंत्री निर्मला सीतारमण, राज्य मंत्री डॉ भागवत किशनराव कराड और पंकज चौधरी और वित्त मंत्रालय के वरिष्ठ अधिकारियों ने केंद्रीय बजट पेश करने से पहले राष्ट्रपति भवन में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से मुलाकात की। संसद के बजट सत्र की शुरुआत से पहले बुधवार की सुबह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा था कि चुनाव से पहले पूर्ण बजट पेश नहीं करने की परंपरा रही है और उनकी सरकार भी ऐसा ही करेगी। उन्होंने कहा कि वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण सरकार के इरादे के खाके के साथ बजट पेश करेंगी। प्रधानमंत्री ने यह भी कहा कि महिला आरक्षण विधेयक पारित होने के बाद से पिछले कुछ महीनों में कैसे नारी शक्ति की छाप नजर आई है। मर्सिडीज-बेंज इंडिया को उम्मीद है कि बजट से इलेक्ट्रिक कारों पर जीएसटी के बारे में दीर्घावधि योजनाएं बनाने में मदद मिलेगी। कंपनी के प्रबंध निदेशक एवं मुख्य कार्याधिकारी संतोष अय्यर ने बिजनेस स्टैंडर्ड को बताया कि इससे वाहन कंपनियों के लिए अपने आगामी निवेश की योजनाएं बनाने की राह आसान होगी। मौजूदा समय में इलेक्ट्रिक वाहनों पर पांच प्रतिशत की रियायती दर से जीएसटी वसूला जाता है। वहीं इंटरनल कम्बश्चन इंजन (आईसीई) से जुड़े वाहनों के लिए यह दर 28 प्रतिशत है। अंतरिम बजट के दिन सोने चांदी के भाव में गिरावट देखी जा रही है। आज दोनों के वायदा भाव गिरावट के साथ खुले। सोने के वायदा भाव 62,600 रुपये और चांदी के 72,000 रुपये के करीब कारोबार कर रहे हैं। अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोने—चांदी के वायदा भाव की शुरुआत सुस्त रही। अंतरिम बजट से पहले भारतीय शेयर बाजार में उतार-चढ़ाव देखने को मिल रहा है। शुरुआत में, एसएंडपी बीएसई सेंसेक्स 248.4 अंक चढ़कर 72,000.51 अंक पर खुला। इसी तरह निफ़्टी-50 भी 62.65 अंक बढ़कर 21,788.35 अंक पर खुला। एक अधिकारी के मुताबिक सरकार अंतरिम बजट के दौरान पुरानी टैक्स सिस्टम में 7 लाख रुपये के आसपास इनकम वाले लोगों के लिए छूट दरें बढ़ा सकती है। इस कदम का उद्देश्य सरकार के वित्तीय घाटे की समस्या पैदा किए बिना कम आय वाले लोगों और महिला किसानों की मदद करना है। अंतरिम बजट के दिन ऑयल मार्केटिंग कंपनियों ने 19 किलोग्राम वाले कमर्शियल एलपीजी गैस सिलेंडर की कीमतों में बढ़ोतरी कर दी है। कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर के दाम में 14 रुपये की वृद्धि हुई है। केंद्र सरकार अगले वित्त वर्ष के लिए फूड और फर्टिलाइजर सब्सिडी के मद में 4 लाख करोड़ रुपये (48 अरब डॉलर) आवंटित कर सकती है। सरकार से जुड़े दो अधिकारियों ने यह जानकारी दी। इससे संकेत मिलते हैं कि इस साल होने जा रहे आम चुनाव को देखते हुए सरकार सावधानी बरत रही है। 31 मार्च को समाप्त होने जा रहे चालू वित्त वर्ष में कुल 45 लाख करोड़ रुपये के बजट में खाद्य एवं उर्वरक सब्सिडी कुल बजट का नवां हिस्सा है।
Sign in
Sign in
Recover your password.
A password will be e-mailed to you.