जबलपुर : विक्टोरिया अस्पताल में ऑक्सीजन के लिए तड़पता रहा मरीज, हुई मौत… परिजनों नें डॉक्टर पर लगाए लापरवाही के आरोप

31

 

जबलपुर। जिला अस्पताल विक्टोरिया में इलाज के दौरान एक वृद्ध की मौत हो गई। जिसके बाद परिजनों नें हंगामा मचाते हुए डॉक्टर पर लापरवाही का आरोप लगा दिया। मामले की जानकारी लगते ही मौके पर पुलिस पहुंची, जिन्होंने मामले को शांत करवाया। इस संबंध में प्रकाश सोनकर नें बताया कि वह अपने पिताजी को गंभीर स्थिति में विक्टोरिया अस्पताल लेकर आए थे, जहां पर एक लेडी डॉक्टर आई और उन्हें बिना चेक किए हुए ही पांच नंबर वार्ड में भर्ती करने के लिए कह दिया। परिजनों ने बताया कि उनके पिताजी की स्थिति खराब होने के कारण उन्होंने कई बार डॉक्टर से आईसीयू वार्ड में भर्ती करने के लिए कहा। लेकिन डॉक्टर ने कह दिया कि वार्ड खाली नहीं है, परिजनों ने बताया कि जब उन्होंने आईसीयू वार्ड में जाकर देखा तो वहां पर बेड खाली थे।

इलाज के लिए भटकते रहे परिजन

प्रकाश सोनकर ने बताया कि कुछ दिन पहले ही उनके पिताजी का ऑपरेशन हुआ था। जिसके चलते उन्हें अचानक सांस लेने में तकलीफ होने लगी। उन्होंने डॉक्टर से कई बार कहा कि उनके पिताजी को ऑक्सीजन की जरूरत है, लेकिन महिला डॉक्टर ने उनकी एक नहीं मानी और पांच नंबर वार्ड की पर्ची काट दी।

एटीट्यूड में बैठी रही मैडम

परिजनों ने बताया कि जब उन्होंने अपने पिताजी को पांच नंबर वार्ड में भर्ती किया। तब वहां पर एक नर्स महिला आई और उनके पिताजी को ग्लूकोस की बोतल चढ़ाते हुए कहा कि उनकी हालत ज्यादा गंभीर है इन्हें आईसीयू वार्ड में लेकर जाओ। इसके बाद उन्होंने दोबारा उक्त महिला डॉक्टर से निवेदन किया। परिजनों ने बताया कि महिला डॉक्टर अपनी कुर्सी में एटीट्यूड के साथ बैठी रही और उनकी एक न सुनी। और इसी दौरान उनके पिताजी ने दम तोड़ दिया। मामले की जानकारी लगते ही मौके पर ओमती थाने की पुलिस पहुंची, जिन्होंने मामले की जांच शुरू कर दी है

Leave A Reply

Your email address will not be published.