जबलपुर। सहकारी दुग्ध संघ मर्यादित के सचिव से अज्ञात बदमाशों ने दिनदहाड़े हजारों रुपयों की लूट कर डाली। सचिव जैसे ही बैंक से बाहर निकले तभी पहले से घात लगाए बदमाशों ने उन पर हमला बोल दिया। और रुपयों का बैग छीनते हुए फरार हो गए। जानकारी के मुताबिकस सहकारी दुग्ध संघ मार्यादित नटवारा के सचिव जुगल किशोर पटेल ने दोपहर करीब 2 बजे सेंट्रल बैंक शहपुरा-भिटोनी से 88 हजार रुपए केश की निकासी कर गांव के लिए ऑटो में बैठकर निकले थे। नटवारा बस स्टैंड उतरने के बाद सुसायटी के पास पैदल जा रहे थे, तभी पीछे से पल्सर बाइक में अज्ञात लुटेरे आए और रूपयों से भरा बैग छीनकर भाग गए।
हफ्ते में एक बार निकालने जाते थे पेमेंट
इस घटना के बाद जुगल किशोर ने बदमाशों को पकड़ने के लिए आवाज लगाई। मदद के लिए कुछ लोग मौके पर पहुंचे, लेकिन तब तक लुटेरे गायब हो चुके थे। जानकारी के मुताबिक नटवारा सरकारी दूग्ध समिति में रोजाना दूध खरीदा जाता है, जिसकी पेमेंट हफ्ते में की जाती है। ग्राहकों को देने के लिए ही जुगल किशोर बैंक से रकम लेने गए थे।वारदात के बाद क्षेत्र में चर्चा है कि किसी परिचित व्यक्ति ने ही लूट की वारदात को अंजाम दिया है। लुटेरों को पता था कि जुगल किशोर सप्ताह में एक दिन बैंक से रकम लेकर घर आते हैं। रैकी करने के बाद ही वारदात को अंजाम दिया गया है। पुलिस बैंक सहित आसपास एवं नटवारा स्टेंड के पास लगे सीसीटीवी कैमरों के फुटेज से बाइक सवार लुटेरों की पहचान के प्रयास कर रही है।वारदात के बाद सक्रिय हुई शहपुरा पुलिस ने क्षेत्र में छानबीन के बाद पुरानी लूट की वारदात को अंजाम देने वाले लुटेरों का रिकार्ड खंगाला है। पीड़ित जुगल किशोर ने पुलिस को बताया कि बाइक सवार लुटेरों की उम्र करीब 28 से 30 साल के आसपास होगी।