जबलपुर : महिला नें ऑनलाइन मंगाया चश्मा, थोड़ी देर बाद खाते से निकल गए 58 हजार रूपए

29

 

जबलपुर। शहर में इस समय साइबर फ्रॉड के एक से एक ठगी के मामले सामने आ रहे हैं। इन आरोपियों की चैन इतनी लंबी होती है कि यह अलग-अलग शहरों से एक दूसरे से जुड़े हुए होते हैं। जिसके चलते पुलिस को इन आरोपियों को पकड़ने भारी मुसीबत का सामना करना पड़ता है। ऐसे ही साइबर ठगो का शिकार एक महिला हो गई, जिनके खाते से 58 हजार निकल गए। इस मामले में महिला विजेता तिवारी नें अधारताल थाने में शिकायत दर्ज कर बताया कि उन्होंने ऑनलाइन के माध्यम से एक चश्मा आर्डर किया था। जब चश्मा उनके घर पर डिलीवर हुआ तो देखने पर वह टूटा हुआ निकला। इस संबंध की शिकायत उन्होंने ऑनलाइन कंपनी के कस्टमर केयर से की, और चश्मा रिफंड करने की बात कही। कस्टमर केयर से बात करने के थोड़ी देर बाद ही उनके खाते से एक साथ 58 हजार रुपयों की रकम निकल गई।
इस मामले में एडिशनल एसपी प्रियंका शुक्ला ने बताया कि उक्त महिला द्वारा अधारताल थाने में शिकायत की गई है। शिकायत में महिला ने बताया है कि उनके खाते से रुपए निकालने के बाद से ही कस्टमर केयर का मोबाइल नंबर बंद आ रहा है। उन्होंने बताया कि प्रथम दृष्टया पर यह साइबर फ्रॉड प्रतीत होता है। पुलिस ने महिला की शिकायत पर मामला दर्ज करते हुए साइबर टीम की मदद सेजहां शुरू कर दी है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.