नई दिल्ली । भारत का सबसे बड़ा पेमेंट इंटरफेस यूपीआई अब फ्रांस में लॉन्च हो गया है. राजधानी पेरिस में एफिल टॉवर से इसकी शुरुआत की गई है. भारतीय पर्यटक खासतौर पर इसका इस्तेमाल कर सकेंगे. पीएम मोदी ने पिछले साल यूपीआई के फ्रांस में लॉन्चिंग का ऐलान किया था.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के यूपीआई को ग्लोबल ले जाने के सपने साकार हो रहे हैं. रिपब्लिक डे को लेकर आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान फ्रांस की राजधानी पेरिस में यूपीआई की लॉन्चिंग हो गई है. खासतौर पर एफिल टावर के पास भारत के सबसे बड़े पेमेंट इंटरफेस का इस्तेमाल किया जा सकेगा. भारत के नेशनल पेमेंट्स कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया यानी NPCI ने फ्रांस के ऑनलाइन पेमेंट कलेक्शन Lyra के साथ संयुक्त रूप से इसकी लॉन्चिंग की है.
फ्रांस में इंडियन एंबेसी ने बताया कि NPCI और Lyra के बीच इस सहयोग से भारतीय पर्यटकों को सुविधा मिलेगी. वे अब भारत से बाहर पेरिस में यूपीआई पेमेंट कर सकेंगे. यह दोनों देशों के बीच एक टेक्नोलॉजिकल अलायंस होगा जिसका खासतौर पर भारतीय पर्यटकों को फायदा होगा. भारतीय पर्यटक रुपये में पेमेंट कर सकेंगे. लॉन्चिंग के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों की वो तस्वीर भी दिखाई गई, जहां पीएम ने हवा महल में यूपीआई से पेमेंट किया ।