Feng Shui Tips: घर की दीवार पर न लगाएं ऐसी तस्वीरें, परिवार की खुशियों पर लग सकता है ग्रहण

29
घर में लगी तस्वीरों का प्रभाव हम सभी के जीवन पर पड़ता है। इसलिए इसका सही दिशा में होना बेहद जरूरी है। ये तस्वीरें परिवार में सकारात्मक ऊर्जा का संचार करने में सहायता करती है। हर व्यक्ति अपने घर की साज-सज्जा के लिए दिवारों पर तस्वीरें लगाता है। कुछ लोग परिवार की फोटो का फ्रेम दिवार पर लगाते हैं। लेकिन क्या आपको पता हैं कि घर में तस्वीरों को लगाने से घर की खूबसूरती तो बढ़ जाती है परंतु कुछ तस्वीरें ऐसी भी होती हैं जिनको लगाने से परिवार में कलह की स्थिति उत्पन्न होती है। फेंगशुई के अनुसार, दीवार पर लगी कुछ तस्वीरें आपके घर-परिवार में नकारात्मकता पैदा करती है। साथ ही इनसे परिवार में परेशानियां भी बढ़ने लगती हैं। इसलिए भूलकर भी इन पेंटिंग्स को घर में नहीं लगाना चाहिए। इसी कड़ी में आइए जान लेते हैं कि, कौन सी तस्वीरों को घर में नहीं लगाना चाहिए।
Feng Shui Tips For House Painting Do not put these pictures on the wall of the house

बहते झरने की तस्वीर
फेंगशुई के अनुसार घर में किसी पहाड़ से गिरते हुए झरने की तस्वीर को दीवार पर नहीं लगाना चहिए। मान्यता है कि झरने की तस्वीर लगाने से जिस तरह पानी बहता है ठीक उसी तरह से घर से पैसा बहने लगता है। इसके अलावा घर में धन खर्च भी बढ़ने लगता है। इसलिए इसे घर में न लगाएं।
Feng Shui Tips For House Painting Do not put these pictures on the wall of the house

तीन सदस्यों वाली तस्वीर
फेंगशुई के अनुसार तीन लोगों की फोटो एक फ्रेम में लगाना अशुभ होता है। इससे रिश्तों पर नकारात्मक असर पड़ता है। साथ ही तीन दोस्तों की फोटो भी एक फ्रेम में लगाना सही नहीं होता है। इससे दोस्ती में दरार पड़ सकती है। इसलिए भूलकर भी इसे न लगाएं।
Feng Shui Tips For House Painting Do not put these pictures on the wall of the house

हर कमरे में न लगाएं भगवान की फोटो
आमतौर पर सभी घरों में भगवान की तस्वीर लगाते हैं। हालांकि, फेंगशुई और वास्तुशास्त्र के अनुसार ऐसा करना उचित नहीं होता है। ऐसा करने से हानि होती है। इसलिए भगवान की तस्वीरों के लिए एक पवित्र स्थान बनाएं।
Feng Shui Tips For House Painting Do not put these pictures on the wall of the house

डूबते सूर्य की तस्वीर
किसी भी पहाड़ या समुद्र किनारे डूबता हुआ सूरज जैसी तस्वीर भूलकर भी घर में न लगाएं। सामान्य तौर पर भी डूबता हुआ सूर्य कभी शुभ संकेत देने वाला नहीं माना जाता है। ऐसी तस्वीर देखने से आशा की बजाए निराशा होती है। इसलिए भूलकर भी घर में ऐसी तस्वीरें न लगाएं।
Leave A Reply

Your email address will not be published.