Ujjain Mahakal: सिर पर सर्प और भस्म रमाकर अद्भुत दिखे महाकाल, हजारों भक्तों ने किए दिव्य स्वरूप के दर्शन

21
उज्जैन। विश्व प्रसिद्ध श्री महाकालेश्वर मंदिर में आज पोष कृष्ण पक्ष की नवमी रविवार पर तड़के भस्म आरती के दौरान चार बजे मंदिर के पट खुलते ही पण्डे पुजारी ने गर्भगृह में स्थापित सभी भगवान की प्रतिमाओं का पूजन कर भगवान महाकाल का जलाभिषेक और दूध, दही, घी, शक्कर फलों के रस से बने पंचामृत पूजन किया। इसके बाद  गया। कपूर आरती के बाद भगवान के मस्तक पर मुकुट सूर्य, चंद्र, सर्प, बिल्व पत्र और ॐ अर्पित कर भगवान महाकाल का शृंगार किया गया इस दौरान बाबा महाकाल ने पीताम्बर भी धारण किया। शृंगार पूरा होने के बाद ज्योतिर्लिंग को कपड़े से ढांककर भस्मी रमाई गई।
भस्म अर्पित करने के पश्चात भगवान महाकाल को रजत मुकुट, रजत की मुण्डमाल और रुद्राक्ष की माला के साथ साथ सुगंधित पुष्प से बनी फूलों की माला अर्पित की गई। इसके बाद फल और मिष्ठान का भोग लगाया गया। भस्म आरती में बड़ी संख्या मे श्रद्धालु पहुंचे, जिन्होंने बाबा महाकाल का आशीर्वाद लिया। महानिर्वाणी अखाड़े की और से भगवान महाकाल को भस्म अर्पित की गई। मान्यता है कि भस्म अर्पित करने के बाद भगवान निराकार से साकार रूप में दर्शन देते हैं। इस दौरान हजारों श्रद्धालुओं ने बाबा महाकाल के दर्शनों का लाभ लिया। इससे पूरा मंदिर परिसर जय श्री महाकाल की गूंज से गुंजायमान हो गया।

नईदिल्ली के भक्त ने दिया एक लाख का दान
श्री महाकालेश्वर मंदिर के पुरोहित पीयूष चतुर्वेदी और राकेश श्रीवास्तव की प्रेरणा से श्री महाकालेश्वर मंदिर में दर्शन हेतु पधारे नेक्सजन एनर्जिया के चेयरमैन डॉ. पीयूष द्विवेदी ने श्री महाकालेश्वर मंदिर में चल रहे विकास कार्य के लिए एक लाख रुपये नकद राशि दान की। मंदिर प्रबंध समिति की ओर से दर्शन व्यवस्था के नोडल अधिकारी राकेश श्रीवास्तव ने नकद राशि प्राप्त कर दानदाता को रसीद प्रदान कर उनका सम्मान किया।

Leave A Reply

Your email address will not be published.