सुरेन्द्र पटवा और अजय सिंह को निर्वाचन आयोग की बड़ी राहत, दोनों लड़ सकेंगे चुनाव
बीजेपी प्रत्याशी सुरेन्द्र पटवा और कांग्रेस प्रत्याशी अजय सिंह को चुनाव आयोग ने हरी झंडी दे दी है। अब ये दोनों विधानसभा चुनाव लड़ सकेंगे। आयोग ने इन दोनों के नामांकन पत्रों को लेकर लगी आपत्तियों को खारिज कर दिया है। इसी के साथ दोनों के चुनाव लड़ने का रास्ता साफ हो गया है।
भोपाल. मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनाव के बीच कांग्रेस और बीजेपी दोनों के लिए राहत भरी खबर आई है। कांग्रेस नेता अजय सिंह और बीजेपी नेता सुरेन्द्र पटवा दोनों विधानसभा चुनाव लड़ सकेंगे, चुनाव आयोग ने इन दोनों प्रत्याशियों के नामांकन पत्र पर लगी आपत्तियों को खारिज कर दिया है।
सुरेंद्र पटवा ने दो अलग-अलग नामांकन जमा किए थे। आरोप था कि दोनों के शपथ पत्रों में दी गई जानकारी भी भिन्न हैं। इसी सीट से तीन अलग अलग प्रत्याशियों ने रिटर्निंग अधिकारी के समक्ष आपत्ति जताई थी, इसमें कांग्रेस के प्रत्याशी राजकुमार पटेल, निर्दलीय गणेश मालवीय और संयम जैन शामिल थे। तीनों ने पटवा के शपथ की जानकारी में भिन्नता होने की शिकायत की थी। जिसके बाद उनका नामांकन होल्ड कर दिया गया था।
वहीं कांग्रेस के नेता और पूर्व मंत्री अजय सिंह राहुल के नामांकन फॉर्म को लेकर दाखिल की गई आपत्ति को भी रिटर्निंग अधिकारी ने निरस्त कर दिया है। भाजपा प्रत्याशी शरदेंदु तिवारी के अधिवक्ता प्रकाश उपाध्याय ने आपत्ति लगाई थी, रिटर्निंग अधिकारी ने दोनों पक्षों की सुनवाई के बाद दाखिल आपत्ति को निरस्त कर दिया।
मध्य प्रदेश में विधान सभा चुनाव की विरोध और गतिरोध के बीच बीजेपी और कांग्रेस के लिए यह अच्छी खबर है, इसी के साथ दोनों के चुनाव लड़ने का रास्ता साफ हो गया है.