जबलपुर : शराब के नशे में स्कूल पहुंचने वाला शिक्षक हुआ निलंबित, कलेक्टर के आदेश पर हुई कार्यवाही

42

जबलपुर। कुंडम ब्लॉक के अंतर्गत ग्राम जमुनिया की प्राथमिक शाला में पदस्थ सहायक शिक्षक राजेंद्र नेताम का शराब के नशे में धुत्त होकर शाला में उपस्थित होने का वीडियो गत दिवस सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था। कलेक्टर दीपक सक्सेना ने वायरल वीडियों पर संज्ञान लेते हुये सहायक शिक्षक के विरूद्ध तत्काल कार्यवाही करने के निर्देश जिला शिक्षा अधिकारी घनश्याम सोनी को दिये थे। जिला शिक्षा अधिकारी ने संकुल प्राचार्य शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बघराजी द्वारा वायरल वीडियो की पुष्टि करने के बाद सहायक शिक्षक राजेन्द्र प्रसाद नेताम को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। निलंबन आदेश में सहायक शिक्षक को निलंबन काल के दौरान विकासखंड शिक्षा अधिकारी कार्यालय कुंडम से संबद्ध किया। जानकारी हो कि विगत दिवस शिक्षक राजेंद्र नेताम शराब के नशे में धुत होकर स्कूल पहुंचा। ऐसी हालत में देख वह मौजूद स्कूल के बच्चों ने उसका वीडियो बनाकर वायरल कर दिया। इसके साथ ही वीडियो विभाग के अधिकारियों को बी भेज दिया। कहा जा रहा है कि नशे की हालत में टीचर पूरे स्टाफ और बच्चों को परेशान करता है। इससे पहले भी शिक्षक पर कार्रवाई को लेकर बच्चों द्वारा शिकायत की जा चुकी है। स्कूल में पढऩे वाले बच्चों ने कई बार प्रधानाध्यापक से शिक्षक की इन हरकतों के बारे में बताया था लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। अब वीडियो वायरल होने के बाद सहायक शिक्षक के विरुद्ध निलंबन की कार्यवाही की गई है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.