Sign in
Sign in
Recover your password.
A password will be e-mailed to you.
नई दिल्ली। प्रवर्तन निदेशालय यानी ईडी ने मंगलवार को आम आदमी पार्टी के बड़े नेताओं सहित करीब 12 ठिकानों पर छापेमारी की है। जिनके यहां छापामारी हुई है उसमें नई दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के पीएस विभव कुमार और सांसद एनडी गुप्ता शामिल हैं। जानकारी के मुताबिक, अरविंद केजरीवाल के पीएस बिभव और सांसद एनडी गुप्ता के यहां मनी लॉन्ड्रिंग से जुड़े किसी मामले में छापेमारी की गई है। नई दिल्ली,प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की टीम लगातार एक्शन में है। ताजा मामले में आज मंगलवार को ईडी ने मनी लॉन्ड्रिंग जांच के तहत दिल्ली के मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल के निजी सचिव और आम आदमी पार्टी से जुड़े कुछ अन्य लोगों के परिसरों की तलाशी ली हैं। अधिकारियों के हवाले से यह जानकारी दी है। जानकारी के मुताबिक, मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के निजी सचिव बिभव कुमार और राज्यसभा सांसद एनडी गुप्ता के घर पर ईडी छापेमारी कर रही है। सूत्रों की मानें तो मनी लॉन्ड्रिंग से जुड़े किसी मामले में ईडी ने ये एक्शन लिया है। आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि प्रवर्तन निदेशालय ने मनी लॉन्ड्रिंग मामले में मंगलवार को दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के निजी सचिव बिभव कुमार और आम आदमी पार्टी से जुड़े अन्य लोगों के ठिकानों की छापेमारी की है. उन्होंने बताया कि दिल्ली के करीब 12 ठिकानों पर छापेमारी की जा रही है। खबरों के मुताबिक, केजरीवाल के निजी सचिव विभव कुमार और दिल्ली जल बोर्ड के पूर्व सदस्य शलभ कुमार के अलावा कुछ अन्य नेताओं के ठिकानों पर ईडी की रेड चल रही है। केंद्रीय एजेंसी दिल्ली जल बोर्ड की टेंडर प्रक्रिया में अनियमितताओं की जांच कर रही है. सीबीआई और दिल्ली सरकार की भ्रष्टाचार निरोधक शाखा की एफआईआर के आधार पर ईडी के कार्रवाई कर रही है। सीबीआई की एफआईआर में आरोप लगाया गया है कि दिल्ली जल बोर्ड के अधिकारियों ने इलेक्ट्रोमैग्नेटिक मीटरों की आपूर्ति, उन्हें लगाने, टेस्टिंग और कमीशनिंग के लिए टेडंर देते समय एक कंपनी को लाभ पहुंचाया।