नई दिल्ली। दिल्ली मेट्रो के गोकुलपुरी स्टेशन का की साईड वॉल का एक हिस्सा आज गुरुवार को भरभरा कर गिर गिया। इस हादसे में 3 से 4 लोग जख्मी हो गए, वहीं एक शख्स मलबे में फंस गया।
दिल्ली मेट्रो में आज गुरुवार सुबह करीब 11 बजे एक बड़ा हादसा हो गया है। मेट्रो के पिंक लाइन स्टेशन गोकुलपुरी में प्लेटफॉर्म की साइड वॉल का एक हिस्सा सड़क पर गिरने से 3-4 लोग घायल हो गए हैं। सुबह के समय मेट्रो स्टेशन के नीचे वाली सड़क से लोगों की आवाजाही थी, इस कारण वहां से गुजर रहे 3 से चार लोग जहां घायल हो गए वहीं खबर यह है कि एक व्यक्ति मलबे में फंस गया था। हादसे के बाद घटनास्थल पहुंचे पुलिस कर्मियों ने लोगों की मदद से मलबे में फंसे व्यक्ति को बाहर निकाला। उक्त व्यक्ति घटना के समय स्कूटी पर सवार था। घायलों को जीटीबी अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है। घटना होने के फौरन बाद ही जेसीबी और क्रेन की मदद से सड़क मार्ग का मलबा हटाया गया। इस बीच वहां स्थानीय पुलिस और मेट्रो कर्मचारी भी मौजूद रहे। घटना के संबंध में बताते हुए उत्तरी दिल्ली के डीसीपी ने कहा कि घटना की जांच की जाकर कानून में निर्दिष्ट संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी। हादसे के बाद निर्माण कार्य में हुए घालमाल और गुणवत्ता को लेकर भी सवाल उठाए जा रहे हैं। इससे हटकर इस हादसे का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है, जिसमें साफ देखा जा सकता है कि सड़क पर मेट्रो वॉल का मलबा पड़ा हुआ है और जेसीबी मलबे को हटा रही है। हादसे को देखते हुए डीएमआरसी ने शिव विहार और गोकुलपुरी के बीच मेट्रो के संचालन को रोक दिया था। इस हादसे से मेट्रो स्टेशनों और वॉल को लेकर ज्यादा सतर्कता बरतने की बात की जा रही है।
Sign in
Sign in
Recover your password.
A password will be e-mailed to you.