भारत ने विश्व कप में श्रीलंका को दी बड़ी शिकस्त, बनाई सेमीफाइनल में जगह

भारत ने श्रीलंका को 302 रन से शिकस्त देकर सेमीफाइनल में अपनी जगह सुनिश्चित की

268

मुंबई. क्रिकेट विश्व कप के 33वें मुकाबले में भारत ने श्रीलंका को 302 रनों से हरा दिया। विश्व कप में भारत की यह लगातार सातवीं जीत है। मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में हुए इस मुकाबले में भारत ने टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 357 रन बनाए। परंतु श्रीलंकाई टीम 55 रनों पर ही सिमट कर रह गई।

भारत ने अपनी सातवीं जीत के साथ सेमीफाइनल में जगह सुनिश्चित कर ली। 14 अंकों के साथ सेमीफाइनल में पहुंचने वाली भारत पहली टीम है।

इस मैच में भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवर में आठ विकेट खोकर 357 रन बनाए। शुभमन गिल ने सबसे ज्यादा 92 रनों की पारी खेली। वहीं, विराट कोहली ने 88 और श्रेयस अय्यर ने 82 रन बनाए। श्रीलंका की ओर से दिलशान मदुशंका ने पांच विकेट लिए। इसके जवाब में श्रीलंकाई टीम सिर्फ 55 रन पर सिमट गई। सबसे ज्यादा 14 रन कसून रजिता ने बनाए। उनके अलावा महीश तीक्ष्णा और एंजेलो मैथ्यूज ने 12-12 रन बनाए। श्रीलंका के पांच बल्लेबाज शून्य के स्कोर पर आउट हुए। वहीं, आठ बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा नहीं छू पाए। भारत के लिए मोहम्मद शमी ने पांच विकेट लिए। मोहम्मद सिराज ने तीन और जसप्रीत बुमराह, रवींद्र जडेजा ने एक-एक विकेट लिया।

शुभ्मन गिल विराट कोहली और श्रेयस अय्यर की शानदार पारी ने दर्शकों में उत्साह भर दिया परंतु इन तीनों के शतक से चूक जाने पर कुछ मायूसी जरूर थी। अंत में भारत की जीत ने सबका दिल जीत लिया।

Leave A Reply

Your email address will not be published.