जबलपुर मंडी से यवतमाल के लिए निकला 181 बोरी मटर रास्ते में हुआ गायब, पुलिस के पास पहुंचा सब्जी व्यापारी

23

 

जबलपुर। कृषि उपज मंडी के व्यापारी के साथ लाखों रुपयों के माल की धोखाधड़ी हो गई। इस मामले में विजयनगर थाने में 27 वर्षीय ओमकार कुशवाहा निवासी कृष्णा कालोनी त्रिमूर्तिनगर गोहलपुर ने रिपोर्ट दर्ज कर बताया कि वह कृषि उपज मंडी जबलुपर में रविशंकर कुश्वाहा (कुशवाह फर्म) के नाम पर सब्जी का व्यापारी करता है। विगत 9 फरवरी को उसने कृषि उपजमंडी में राकेश केशरवानी, शिवचरण पहलवान (कुशवाह), रविन्द्र कुमार कुशवाह , नवनीत केशरवानी के आढ़त से कुल 23158 कुल 181 बोरी मटर के क्रय करके उसने उक्त मटर जिला यवतमाल महाराष्ट्र के व्यापारी पन्ना भाई को विक्रय करने के लिये ट्रक क्रमांक एमएच 40 सीडी 3346 से कुल लागत 2 लाख 22 हजार 472 रूपये लगाकर जिसमें उसने ट्रक का भाड़ा एडवांस में ट्रक के ड्रायवर/मालिक प्रदीप पिंजारे को दिया था। ओम प्रकाश कुशवाहा ने बताया कि जब उसने 10 फरवरी को ट्रक मालिक/ड्रायवर प्रदीप पिंजारे के मोबाइल पर कॉल किया तो उसने फोन नहीं उठाया। जब उसने यवतमाल के व्यापारी क्या संपर्क किया तो उन्होंने बताया कि अभी तक माल नहीं आया है। जिस पर उसने बार-बार फोन लगाकर उसे संपर्क करने का प्रयास किया लेकिन नहीं हो पाया। ओमप्रकाश के मुताबिक मलिक प्रदीप पिंजारे उसका माल लेकर गायब हो गया है। पुलिस ने मामला दर्ज करते हुए विवेचना में लिया है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.