जबलपुर : खराब मौसम के चलते कल होने जा रहा डेयर डेविल्स का आयोजन हुआ रद्द, नया विश्व कीर्तिमान रचने वाले थे हवलदार संदीप कुमार
जबलपुर । कल सोमवार 12 फरवरी को होने जा रहे 32वें डेयर डेविल्स के आयोजन को खराब मौसम के चलते रद्द कर दिया गया है। यह आयोजन 1 सिगनल प्रशिक्षण केंद्र के अंदर जबलपुर के कोबरा ग्राउण्ड में होने जा रहा था । उल्लेखनीय है कि डेयर डेविल्स टीम के पास वर्तमान में 32 विश्व कीर्तिमान है। वहीं कल होने वाले इस आयोजन में डेयर डेविल्स टीम द्वारा लिम्का बुक ऑफ रिकॉर्ड, एशिया बुक ऑफ रिकॉर्ड, इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड, बेस्ट ऑफ इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड के मापदंड पूरे किए जाने थे। इस बार के आयोजन में हवलदार संदीप कुमार बिना हैंडल थामे चलती मोटर साइकिल पर विश्व कीर्तिमान बनाने वाले थे, लेकिन अचानक हुए इस मौसम के बदलाव के कारण आयोजन को रद्द कर दिया गया है।
अगले 2 दिनों तक रह सकता है ऐसा मौसम
इधर आज शनिवार को सुबह से गरज-चमक के साथ बारिश होती रही । साथ ही कई स्थानों पर ओले गिरने की भी सूचना प्राप्त हुई। मौसम विभाग के मुताबिक अगले दो दिनों तक मौसम का मिजाज ऐसा ही रहने की संभावना हैं। वहीं बारिश के साथ-साथ 30 से 40 किलोमीटर प्रति घण्टे की हवाएं चलने का भी अनुमान बताया जा रहा हैं । मौसम विभाग के मुताबिक दो दिन बाद से एक बार फिर हल्की ठंड का दौर शुरू हो सकता है । जिसके चलते रात के पारा 2 से 3 डिग्री गिरने की संभावना जताई जा रही है। मौसम विभाग के मुताबिक वर्तमान में दक्षिणी गुजरात के आसपास साइकोनिक सर्कुलेशन एक्टिव है। साथ ही ट्रफ लाइन भी गुजर रही है, इस वजह से दक्षिणी-पूर्वी हवाएं स्ट्रॉन्ग रहेंगी । जिसका असर भी जबलपुर सहित समूचे मध्यप्रदेश पर दिख रहा है।