जबलपुर में पदस्थ डिप्टी कमिश्नर के बेटे पर पत्नी ने लगाया अप्राकृतिक कृत्य का आरोप…

108

जबलपुर। जबलपुर के एक बोर्ड में पदस्थ डिप्टी कमिश्नर के बेटे पर उसी की पत्नी ने अप्राकृतिक कृत्य एवं मारपीट का आरोप लगा है। जानकारी के मुताबिक यह मामला ग्वालियर के महाराजपुरा थाना क्षेत्र के डीडी नगर का है। इस मामले में 29 वर्षीय महिला ने पुलिस को बताया कि उसकी शादी डीडी नगर निवासी राजेश (बदला हुआ नाम) से हुई है। महिला ने बताया कि उसके पति के पिता जबलपुर में एक बोर्ड में डिप्टी कमिश्नर हैं। शादी में उनकी मांग के अनुसार दहेज दिया था, जिसमें 10 लाख रुपए नकदी सहित कार व अन्य सामान था।

25 लाख की डिमांड कर करने लगे मारपीट
पीड़िता ने अपनी शिकायत में बताया कि शादी के बाद जब वह ससुराल पहुंची तो पति व उसकी मां तथा भाभी ने कम दहेज का ताना देकर मायके से 25 लाख रुपए लाने के लिए दबाव बनाने लगे। जब उसने रुपए ना होने का हवाला दिया तो उसे प्रताड़ित जाने लगा और पति ने उसके साथ अप्राकृतिक कृत्य किया। उसने विरोध किया तो पति ने उसे साफ कह दिया कि जब तक 25 लाख रुपए नहीं आते उसके साथ ऐसा ही होगा। पुलिस ने पीड़िता की शिकायत पर मामले की जांच शुरू कर दी है।
Leave A Reply

Your email address will not be published.