सोनिया गांधी के राज्यसभा जाने का औपचारिक एलान, अश्विनी वैष्णव के नामांकन को ओडिशा में BJD का समर्थन

MP में भाजपा के राज्यसभा उम्मीदवार घोषित, डॉ. मुरुगन, उमेश नाथ, माया नारोलिया और बंसीलाल के नामों का ऐलान; मीनाक्षी हो सकती हैं कांग्रेस कैंडिडेट

105
नई दिल्ली। भाजपा ने राज्यसभा चुनाव के लिए उम्मीदवारों की एक और सूची जारी की है। 27 फरवरी को हाेने वाले राज्यसभा चुनाव के लिए बुधवार को 5 नामों की घोषणा की। इनमें मध्यप्रदेश से चार और ओडिशा से एक नाम शामिल है। केंद्रीय मंत्री एल मुरुगन को मध्यप्रदेश से प्रत्याशी बनाया गया है। इसके अलावा रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव को ओडिशा से कैंडिडेट बनाया गया है। मध्यप्रदेश से अन्य तीन नामों में उमेश नाथ महाराज, माया नारोलिया और बंसीलाल गुर्जर शामिल हैं। लिस्ट में मौजूदा सदस्य धर्मेंद्र प्रधान, अजय प्रताप सिंह और कैलाश सोनी का नाम नहीं है। एमपी की इन 5 में से 4 सीटों पर बीजेपी और एक सीट पर कांग्रेस का कब्जा है। कांग्रेस से मीनाक्षी नटराजन का नाम लगभग तय है। औपचारिक घोषणा होना बाकी है। विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने कहा- अगले एक घंटे में कैंडिडेट का नाम घोषित हो जाएगा। पार्टी में चर्चा चल रही है। कल यानी 15 फरवरी नॉमिनेशन दाखिल करने की अंतिम तारीख है। पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने कहा कि कांग्रेस कुछ देर बाद प्रत्याशियों के नाम का ऐलान करेगी।

 

डिप्टी सीएम शुक्ल बोले- कांग्रेस में सामंजस्य नहीं

डिप्टी सीएम राजेंद्र शुक्ल ने कांग्रेस का राज्यसभा उम्मीदवार अब तक घोषित न होने को लेकर कहा, कांग्रेस की बड़ी दुविधा में है। आपसी सामंजस्य की कमी भी दिखती है, इसलिए कैंडिडेट घोषित नहीं कर पा रहे। पीडब्ल्यूडी मंत्री राकेश सिंह ने कहा, कांग्रेस अपने अंदर मची हुई भगदड़ से परेशान है। उसको लगता है कि राज्यसभा की घोषणा एक बार फिर से भगदड़ का बड़ा कारण न बन जाए, जिसमें हो सकता है उनके कुछ बड़े लोगों से ही उनका हाथ खोना पड़ जाए। शायद कांग्रेस के मन में इस तरह होगा।

कटारे बोले- हम बीजेपी के पिछलग्गू नहीं

राज्यसभा उम्मीदवार घोषित करने के मामले में उप नेता प्रतिपक्ष हेमंत कटारे ने कहा, हम BJP के पिछलग्गू नहीं हैं। इलेक्शन कमीशन ने एक डेट फिक्स की है। उस हिसाब से हम उम्मीदवार घोषित करेंगे। हमारी पार्टी अपने हिसाब से काम करती है।

वहीं लखनऊ में राज्यसभा चुनाव के लिए भाजपा के सात उम्मीदवारों ने बुधवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की मौजूदगी में नामांकन दाखिल किया। नामांकन के समय सीएम योगी आदित्यनाथ के अलावा उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य,ब्रजेश पाठक और भाजपा के उप्र चुनाव प्रभारी बैजयंत पांडा भी मौजूद थे। नामांकन दाखिल करने वाले उम्मीवारों में सुधांशु त्रिवेदी, आरपीएन सिंह, अमरपाल मौर्य, तेजवीर सिंह, नवीन जैन, साधना सिंह और संगीता बलवंत बिंद का नाम शामिल है।
कांग्रेस संसदीय दल की चेयरपर्सन सोनिया गांधी को मप्र से राज्यसभा भेजे जाने को लेकर एमपी कांग्रेस कमेटी ने मांग की थी, लेकिन अब सोनिया को लेकर यह साफ हो गया है कि वे राजस्थान से राज्यसभा जाएंगी। ऐसे में मप्र में कांग्रेस के कब्जे वाली एकमात्र सीट पर किसी और नेता को उम्मीदवार बनाया जाएगा। कांग्रेस की ओर से पूर्व सीएम कमलनाथ का नाम राज्यसभा के लिए सबसे आगे है। हालांकि वे कह चुके हैं कि उन्होंने इस बारे में अब तक सोचा नहीं हैं।

कांग्रेस ने फिलहाल मध्य प्रदेश, कर्नाटक और तेलंगाना से राज्यसभा चुनाव के लिए अपने उम्मीदवार घोषित नहीं किए हैं। बता दें कि राज्यसभा चुनाव के लिए नामांकन दाखिल करने की शुरुआत आठ फरवरी से ही हो चुकी है। नामांकन दाखिल करने की आखिरी तारीख 15 फरवरी है और 16 फरवरी को नामांकन पत्रों की जांच होगी। वहीं 20 फरवरी तक उम्मीदवार अपना नाम वापस ले सकते हैं। मतदान 27 फरवरी को होगा और नतीजे उसी दिन घोषित किए जाएंगे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.