पीएम मोदी का रतलाम में प्रचार- कांग्रेस पर किए कई वार
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ सीएम शिवराज सिंह चौहान भी उपस्थित
रतलाम. मध्य प्रदेश चुनाव में राजनीतिक दलों ने चुनाव प्रचार की तैयारी और तेज कर दी है। भाजपा के कई नेता इस समय मध्य प्रदेश के चुनावी दौरे की तैयारी में लगे हुए हैं।
इसी क्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी आज शनिवार, 4 नवंबर को रतलाम में जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि रतलाम की पहचान स्वाद के लिए है। यहां आए और रतलामी सेव नहीं खाए तो रतलाम आने का कोई मतलब नहीं है। मध्य प्रदेश में भाजपा की समर्थन में चल रही यह आंधी अतुलनीय है। प्रधानमंत्री ने कहा कि दिल्ली के एयर कंडीशन कमरों में बैठे लोगों को यहां आकर जन सैलाब और उत्साह देखना चाहिए और उन्हें अंदाजा हो जाएगा कि मध्य प्रदेश में किसकी सरकार बनने जा रही है।
प्रधानमंत्री ने बिना नाम लिए कहा कि आप जानते हैं यहां के कांग्रेस के नेता क्यों लड़ रहे हैं? यह सिर्फ सीएम की कुर्सी के लिए नहीं बल्कि वे दोनों नेता अपने बेटों के लिए लड़ रहे हैं। उन्हें पता है कि उनके यहां दाल गलने नहीं वाली। लड़ाई इस बात की है कि किसका बेटा मध्य प्रदेश कांग्रेस पर कब्जा करेगी। कांग्रेस सिर्फ परिवारवाद का परचम लहरा सकती है। मध्य प्रदेश का परचम लहराना कांग्रेस के बस की बात नहीं है।
भाजपा आपके भविष्य के लिए काम कर रही है और आगे भी करेगी मेरी गारंटी है आपका सपना ही मोदी का संकल्प है गरीब से गरीब इंसान को समर्थ बनाना भाजपा का संकल्प है गरीब का सपना होता है पक्का घर, केंद्र में जब कांग्रेस की सरकार थी तब उनकी गरीबों के लिए घर बनाने में कोई दिलचस्पी नहीं थी। यह केंद्र की भाजपा सरकार है जिसने पिछले 10 साल में 4 करोड़ घर बनवाए, मध्य प्रदेश में करीब 50 लाख परिवारों को पीएम आवास के घर मिले हैं। रतलाम में 90 हज़ार पीएम आवास घर बनाए हैं। यह लाखों रुपए के घर है,अधिकतर रजिस्ट्री बहनों के नाम हुई है।
उन्होंने आगे कहा कि 3 दिसंबर के बाद यहां कांग्रेस की असली फिल्म दिखेगी। उनकी आपसी लड़ाई में हमें एक बात याद रखनी है, यह जो आपस में एक दूसरे के कपड़े फाड़ रहे हैं, इन्हें जहां भी इन्हें मौका मिला इन्होंने जनता के ही कपड़े फाड़ दिए। इन्हें अवसर देना बहुत बड़ी भूल होती है। राजस्थान में छत्तीसगढ़ में देखिए कांग्रेस मतलब घोटाला, विश्वास घात, राज्य को बीमार बनाने की गारंटी।
प्रधानमंत्री ने रतलाम से आगे कहा कि छत्तीसगढ़ मध्य प्रदेश में भाजपा की विजय तय है, उन्होंने कहा आप इतनी बात बड़ी तादाद में आए, यह इस बात का संकेत है की मध्य प्रदेश में भाजपा की प्रजेंट जीत होने वाली है।