खाई में गिरी जवानों से भरी बस, चार शहीद, कांग्रेस अध्यक्ष ने जताया शोक

8

नई दिल्ली। जम्मू-कश्मीर के बडगाम जिले में एक बड़ा हादसा हुआ जहां चुनाव ड्यूटी के लिए जा रहे सीमा सुरक्षा बल के जवानों की एक बस खाई में गिरकर दुर्घटना हो गई जिसमें बीएसएफ के चार जवान शहीद हो गए और 28 घायल हो गए। दुर्घटना में बस पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। घायल जवानों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जहां उनका इलाज चल रहा है।
इस घटना पर कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने दुख जताया है। उन्होंने सोशल मीडिया एक्स पर लिखा-जम्मू-कश्मीर के बडगाम में भयानक त्रासदी के बारे में सुनकर बेहद दुख हुआ, जहां चुनाव ड्यूटी के लिए ले जा रही बस के खाई में गिर जाने से चार बीएसएफ जवानों की जान चली गई और करीब 28 घायल हो गए। बहादुरों के परिवारों के प्रति हमारी हार्दिक संवेदना। भगवान उन्हें इस अपूरणीय क्षति से उबरने की शक्ति प्रदान करे। हमारी संवेदनाएं और प्रार्थनाएं घायलों के साथ हैं, हम उनके शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करते हैं।
वहीं घटना पर दुख जताते हुए जम्मू-कश्मीर पुलिस के महानिदेशक आरआर स्वैन ने कहा कि हम इन समर्पित सैनिकों के नुकसान पर शोक व्यक्त करते हैं, जिन्होंने देश की अथक सेवा की। हम घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना करते हैं और उन्हें सभी जरुरी सहायता और सहयोग का भरोसा दिलाते हैं। कश्मीर जोन के आईजीपी वीके बिरदी, बीएसएफ के कश्मीर फ्रंटियर के आईजी, कश्मीर के डिवीजनल कमिश्नर, एसएसपी श्रीनगर, एसएसपी बडगाम, डीसी बडगाम और अन्य वरिष्ठ अधिकारियों ने अस्पताल का दौरा किया, जहां घायल जवानों का इलाज चल रहा है।

 

Leave A Reply

Your email address will not be published.