आनंद विहार की झुग्गी में बीती रात लगी भीषण आग, तीन लोगों की जिंदा जलकर मौत

188
नई दिल्ली। आनंद विहार के कड़कड़डूमा कोर्ट के पास सोमवार देर रात एक झुग्गी में आग लग गई। आग में झुलस कर तीन लोगों की मौत हो गई। सूचना मिलते ही दमकल की दो गाड़ियां मौके पर पहुंची और आधे घंटे में आग पर काबू पा लिया। तलाशी के दौरान झुग्गी से दमकल कर्मियों को तीन शव झुलसी अवस्था में मिले। पुलिस ने शवों को पोस्टमाटर्म के लिए भेज दिया है। मृतकों की पहचान जग्गी (34), श्याम सिंह (36) और जितेन्द्र (35) के रूप में हुई है। तीनों ओरैया के रहने वाले थे।

दमकल विभाग के मुताबिक, सोमवार देर रात करीब 2.22 बजे कड़कड़डूमा कोर्ट स्थित एजीसीआर एंक्लेव की झुग्गी में आग लगने की सूचना मिली। सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस और दमकल की दो गाड़ी मौके पर पहुंची। दमकल कर्मियों ने आधे घंटे के भीतर आग पर काबू पाया। फिलहाल, पुलिस आग लगने के कारणों की जांच कर रही है। वहीं दूसरी तरफ खबर है कि तीस हजारी कोर्ट के लॉकअप में एक कैदी की संदिग्ध मौत हो गई है। कैदी मंडोली जेल में था। फिलहाल, पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.