मप्र हाईकोर्ट के अधीनस्थ अदालतों के न्यायाधीशों के बड़ी तादाद में तबादले, चीफ जस्टिस सुरेश कुमार कैत के निर्देश पर हुए तबादले और प्रमोशन

378

जबलपुर। मध्यप्रदेश हाईकोर्ट की अधीनस्थ अदालतों के 300 से ज्यादा न्यायाधीशों के बंपर ट्रांसफर हुए हैं। चीफ जस्टिस सुरेश कुमार कैत के निर्देश पर यह तबादले हुए हैं। प्रदेश के विभिन्न जिला और सत्र न्यायालय में पदस्थ 300 से ज्यादा न्यायाधीशों का ट्रांसफर हुआ जिनमें से 159 न्यायाधीशों को पदोन्नति भी मिली है। रजिस्ट्रार जनरल धरमिंदर सिंह द्वारा उक्त आदेश जारी किया गया है।

तबादला सूची में विशेष रूप से उन जजों का ध्यान रखा गया है जिनके कार्यक्षेत्र में विशेष मामले आते थे। इसके अलावा अनेक सिविल न्यायाधीषों को भी यहां से वहां कर दिया गया है। बताया जा रहा है कि इन तबादलों के जरिए न्यायिक प्रणाली में तेजी आने की संभावना है। ताकि लंबित मामलों में भी कमी आ सके।

Leave A Reply

Your email address will not be published.