छत्तीसगढ़। छत्तीसगढ़ के सुकमा-दंतेवाड़ा सीमा पर उपमपल्ली केरलापाल इलाके के जंगल में सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ में 16 नक्सली मारे गए। सुकमा के जंगलों से सुरक्षा बलों ने नक्सलियों के शव बरामद कर लिए हैं, इस मुठभेड में 4 जवान भी घायल हुए हैं। घायल जवानों की स्थिति खतरे से बाहर है। छत्तीसगढ़ बस्तर जोन के आईजी पी. सुंदरराज के मुताबिक सुकमा-दंतेवाड़ा सीमा पर उपमपल्ली केरलापाल इलाके के जंगल में सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ में 16 नक्सली मारे गए। उधर सुकमा एसपी किरण चव्हाण ने बयान दिया है कि मौके पर अब भी फायरिंग जारी है।
नक्सलियों के बारे में मिली थी खुफिया सूचना
जानकारी के मुताबिक यह अभियान विशेष खुफिया जानकारी की मदद से शुरु किया गया था। जिसके बाद एक संयुक्त दल कोर नक्सली एरिया वाले जंगलों में सर्चिंग के लिए पहुंचे थे। जहां दोनों तरफ से एंबुश शुरु हो गया था।
कई घातक हथियार हुए बरामद
सुरक्षा बलों ने मुठभेड़ स्थल से भारी मात्रा में एके -47, एसएलआर, इनसास राइफल, 303 राइफल, रॉकेट लॉन्चर, बीजीएल लांचर हथियार समेत अन्य विस्फोटक अपने कब्जे में लिए हैं।