गौमाता को विश्वमाता बनाने, राष्ट्रव्यापी आंदोलन का इंडियन पीपुल्स अधिकार पार्टी करेगी समर्थन : पं. पुरूषोत्तम तिवारी

269

जबलपुर । ज्योतिष्पीठाधीश्वर जगद्गुरू शंकर्राचार्य स्वामी श्री अविमुक्तेश्वरानंद के द्वारा गौमाता को राष्ट्रमाता से विश्वमाता बनाने के आव्हान पर किये जा रहे राष्ट्रव्यापी आंदोलन का समर्थन प्राप्त करने के लिए जगद्गुरू शंकराचार्य जी की ओर से दीपेन्द्र सिंह रघुवंशी ने पं. पुरूषोत्तम तिवारी, राष्ट्रीय अध्यक्ष, इंडियन पीपुल्स अधिकार पार्टी से भेंट कर राष्ट्रव्यापी आंदोलन के संबंध में अपनी रूप रेखा से अवगत कराया । इंडियन पीपुल्स अधिकार पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने इस आंदोलन के लिए अपना लिखित समर्थन प्रदान किया, साथ ही उन्होंने कहा कि यह सनातन धर्म के लिए बहुत ही आवश्यक है कि हम अपनी गौमाता के संरक्षण के लिए काम करें । पंडित पुरषोत्तम तिवारी ने सनातन धर्म को समर्थन करने वाली पार्टियों एवं व्यक्तियों से इस आंदोलन को सफल करने की अपील की है ।

सत्ता में आते ही बनाया जाएगा कानून

श्री तिवारी ने कहा है कि हमारी पार्टी सत्ता में आती है तो पहला कार्य ”रामा गौमाता” को पशु सूची से हटाकर उनको राष्ट्रमाता के रूप में सम्मान प्रदान करेगी और ”रामा गौ” की हत्या को अपराध घोषित करने का कानून बनाएगी । गौमाता के विषय को समवर्ती सूची में लाकर हमारा निर्वाचित जनप्रतिनिधि अपने क्षेत्राधिकार में गौमाता की हत्या पर पूर्ण प्रतिबंध लगाने के लिये तत्पर रहेगा। इसके साथ ही उनहोंने कहा कि गौमाता राष्ट्रमाता घोषित की जाये, साथ ही सम्पूर्ण भारत में गौ हत्या बंद की जाये । उन्होंने कहा कि गौरक्षा हेतु 14 मार्च को वृन्दावन से दिल्ली तक पदयात्रा का हमारी पार्टी समर्थन करती है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.