बताया जा रहा है कि जिस समय हादसा हुआ, उस समय दुकान पर कई लोग खड़े थे और जैसे ही कार दुकान में घुसी लोगों ने यहां वहां भागकर अपनी जान बचाई। जब कार पलटी तो चालक के घायल होने उसे स्थानीय लोगों द्वारा इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया और उसके परिजनों को सूचित किया। मामले की जानकारी जबलपुर नाका पुलिस को भी दी गई।
दमोह। दमोह के सागर-जबलपुर बाईपास पर शनिवार दोपहर एक तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर समीप ही एक दुकान के अंदर जा घुसी और दुकान को क्षतिग्रस्त करते हुए पीछे से निकलकर खेत में जाकर पलट गई। इस हादसे में चालक आनंद जैन गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसे इलाज के लिए जिला अस्पताल लाया गया।
जानकारी के अनुसार सागर मार्ग पर पड़ने वाले परसोरिया गांव निवासी आनंद पिता छोटेलाल जैन (48) कार से जबलपुर मार्ग की ओर जा रहे थे। सागर-जबलपुर बायपास पर पहुंचते ही कार अनियंत्रित हो गई और एक्सीलेटर की रफ्तार बढ़ गई, जिसके बाद अनियंत्रित कार बाईपास पर बनी एक दुकान में घुस गई। वहां रखी बाइक को कुचलते हुए पीछे की ओर पलट गई। इस हादसे में दुकान और बाइक बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई और कार चालक भी घायल हो गया।