दमोह। दमोह जिले के तेंदूखेड़ा थाना क्षेत्र के गौरैया पुल के पास शनिवार दोपहर एक यात्री बस के चालक ने स्कूटी सवार डॉक्टर को कुचल दिया। घटना के बाद चालक बस छोड़कर भाग गया। मौके पर मौजूद लोगों ने घायल डॉक्टर को बस के नीचे से निकाला और अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने चालक पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
पेट पर चढ़ गया पहिया
डॉक्टर लखन साहू तेंदूखेड़ा के वार्ड आठ में रहते थे। शनिवार दोपहर वे अपनी स्कूटी से जा रहे थे। वहीं, सागर से जबलपुर की ओर जा रही राधा ट्रेवल्स की बस तेंदूखेड़ा आ रही थी। जब बस और स्कूटी पुल पर एक-दूसरे को क्रॉस कर रहे थे, तभी बस का पहिया स्कूटी से टकराया, जिससे डॉक्टर नीचे गिर गए और पहिया उनके पेट पर चढ़ गया। घटना के बाद चालक बस छोड़कर मौके से फरार हो गया। राहगीरों ने बस को धक्का देकर पीछे किया और डॉक्टर को बस के टायर के नीचे से बाहर निकाला। उन्हें तुरंत तेंदूखेड़ा अस्पताल लाया गया, लेकिन डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। घटना मुख्य मार्ग पर पुल पर हुई, जिससे दोनों तरफ वाहनों की लाइन लग गई और जाम लग गया। जानकारी मिलते ही तेंदूखेड़ा पुलिस मौके पर पहुंची और वाहनों को निकालने का प्रबंध किया। बीच पुल पर खड़ी बस को थाने लाया गया, जिसके बाद आवागमन फिर से शुरू हो सका।
लकवे का करते थे इलाज
डॉक्टर लखन ग्राम धनगौर के निवासी थे, लेकिन कई वर्षों से उन्होंने अपना निवास तेंदूखेड़ा नगर के वार्ड आठ में बना लिया था। वे लकवे के इलाज में माहिर थे, दूर-दराज के लकवाग्रस्त मरीज उनके पास उपचार के लिए आते थे। घटना में उनकी मौत के बाद पूरे नगर में शोक की लहर फैल गई। एसआई आरके गोस्वामी ने बताया कि राधा ट्रेवल्स कंपनी की बस ने स्कूटी सवार को टक्कर मार दी। हादसे में उनकी मौत हो गई। पंचनामा कार्रवाई के बाद शव का पोस्टमार्टम कर परिजनों को सौंप दिया गया है, मामले की जांच की जा रही है।