गौवंश से भरा ट्रक पलटा, 28 की मौत, कई घायल, हादसे के बाद तस्कर हुए फरार

282
सागर। मध्य प्रदेश के सागर जिले के अनेक ग्रामीण क्षेत्रों से अवैध रूप से गौवंश की तस्करी जारी है। यहां सड़कों पर आवारा घूम रहे और चरने गए मवेशियों को क्षेत्र में सक्रिय दलालों द्वारा चंद रुपयों के लालच में अवैध रूप से कत्लखानों में भेजा जाता है। इसी तरह कत्लखाने ले जाए जा रहे गौवंश से भरा आयशर ट्रक पलटने से 28 निरीह जानवरों की मौत हो गई।
जानकारी के अनुसार, गौवंश से ठसाठस भरे आयशर ट्रक (क्रमांक MP-H 40 CT 4221) के पलटने से 28 मवेशियों की दर्दनाक मौत हो गई, जबकि अन्य मवेशी घायल हो गए। ट्रक में करीब 35 मवेशी क्रूरता पूर्वक भरे गए थे, जिन्हें रस्सियों से बांधा गया था। बांदरी थाना पुलिस के अनुसार यह घटना शुक्रवार और शनिवार की दरम्यानी रात करीब 3 से 4 बजे के बीच हुई। हादसे के बाद पुलिस मौके पर पहुंची, लेकिन तब तक तस्कर फरार हो गए। पुलिस ट्रक को जब्त कर थाने ले आई। पशु क्रूरता निवारण अधिनियम एवं अन्य संबंधित धाराओं के तहत अज्ञात तस्करों के खिलाफ केस दर्ज किया गया। पुलिस आरोपियों की तलाश कर रही है।  इधर,  तहसीलदार, थाना प्रभारी बांदरी, चौकी प्रभारी रजवांस और डॉक्टरों की टीम की उपस्थिति में मृत गौवंश को सुरक्षित स्थान पर दफना दिया गया, जबकि घायल पशुओं की मेडिकल जांच की गई।
Leave A Reply

Your email address will not be published.