रीवा से मुंबई जाने वाले यात्रियों के लिए चलेगी साप्ताहिक ट्रेन, नवरात्र में मैहर में रुकेंगी ट्रेनें

17
भोपाल। मध्य प्रदेश के रीवा शहर से मुंबई जाने-आने वाले यात्रियों के लिए राहत भरी खबर है। 10 अप्रैल से छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस-रीवा के बीच साप्ताहिक सुपरफास्ट स्पेशल ट्रेन 12-12 फेरे चलाने का निर्णय लिया गया है। यह स्पेशल ट्रेन पश्चिम मध्य रेल के रीवा स्टेशन से सतना, मैहर, कटनी, जबलपुर, नरसिंहपुर, गाडरवारा, पिपरिया, इटारसी एवं हरदा स्टेशनों से होकर गंतव्य को जाएगी। स्पेशल ट्रेन में वातानुकूलित श्रेणी, शयनयान श्रेणी एवं सामान्य श्रेणी के कोच उपलब्ध रहेंगे। इसी के साथ चैत्र नवरात्र के दौरान यात्रियों की सुविधा के लिए प्रमुख देवी मंदिरों से गुजरने वाली ट्रेनों को ठहराव दिया गया है। इसमें पश्चिम मध्य रेलसे गुजरने वाली 15 जोड़ी ट्रेनों का मैहर स्टेशन पर 30 मार्च से 12 अप्रैल तक 5 मिनट का अस्थाई हॉल्ट प्रदान किया गया है।
प्रत्येक गुरुवार चलेगी यह गाड़ी
गाड़ी संख्या 02187 रीवा से छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस साप्ताहिक सुपरफास्ट स्पेशल ट्रेन प्रत्येक गुरुवार 10 अप्रैल और 26 जून 2025 तक  रीवा स्टेशन से दोपहर 15:50 बजे प्रारम्भ होकर सतना 16:55 बजे, मैहर 17:25 बजे, कटनी 18:05 बजे, जबलपुर 19:40 बजे, नरसिंहपुर 20:48 बजे, गाडरवारा 21:18 बजे, पिपरिया 21:53 बजे, इटारसी 23:20 बजे और अगले दिन हरदा मध्य रात्रि 00:22 बजे पहुँचकर, भुसावल भोर 04:00 बजे होते हुए और शुक्रवार दोपहर 12:20 बजे छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस पहुंचेगी।

11 अप्रैल से चलेगी यह ट्रेन
गाड़ी संख्या 02188 छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस से रीवा स्पेशल ट्रेन प्रत्येक शुक्रवार 11 अप्रैल एवं 27 जून 2025 तक छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस स्टेशन से दोपहर 13:30 बजे प्रारम्भ होकर भुसावल रात 20:20 बजे पहुंचकर अगले दिन हरदा मध्य रात्रि 00:03 बजे, इटारसी 01:15 बजे, पिपरिया 02:13 बजे, गाडरवारा 02:48 बजे, नरसिंहपुर 03:23 बजे, जबलपुर भोर प्रातः 04:55 बजे, कटनी 06:10 बजे, मैहर 07:03 बजे, सतना 07:40 बजे और शनिवार को सुबह 09:45 बजे रीवा स्टेशन पहुंचेगी।

ठहराव:- यह गाड़ी रास्ते में दोनों तरफ सतना, मैहर, कटनी, जबलपुर, नरसिंहपुर, गाडरवारा, पिपरिया, इटारसी, हरदा, खण्डवा, भुसावल, मनमाड़, नासिक रोड, कल्याण एवं दादर स्टेशनों पर रुकेगी।

मैहर स्टेशन पर  इन ट्रेनों का ठहराव

– 11055 लोकमान्य तिलक टर्मिनस-गोरखपुर एक्सप्रेस 30 मार्च से 11 अप्रैल तक
– 11059 लोकमान्य तिलक टर्मिनस-छपरा एक्सप्रेस 29 मार्च से 10 अप्रैल तक
– 12669 चेन्नई-छपरा एक्सप्रेस 29 अप्रैल से 7 अप्रैल तक
19051 वलसाड़-मुजफ्फरपुर एक्सप्रेस 29 अप्रैल से 5 तक
– 11045 श्री छत्रपति शाहू महाराज टर्मिनस कोल्हापुर-धनबाद एक्स. 4 से 11 अप्रैल तक
– 15268 एलएलटी-रक्सौल एक्सप्रेस 31 मार्च से 7 तक
– 18201 दुर्ग-नवतनवा एक्सप्रेस 2 से 11 अप्रैल तक
– 11037 पुणे-गोरखपुर एक्सप्रेस 3 से 10 अप्रैल तक
– 17610 पूर्णा-पटना एक्सप्रेस 3 से 10 अप्रैल तक
– 22103 लोकमान्य तिलक टर्मिनस-अयोध्या कैंट एक्सप्रेस 31 मार्च से 7 अप्रैल तक
– 18610 लोकमान्य तिलक टर्मिनस-रांची एक्सप्रेस 4 से 11 अप्रैल तक
– 22971 बांद्रा टर्मिनस-पटना एक्सप्रेस 31 मार्च से 7 तक
– 22131 पुणे-बनारस एक्सप्रेस 31 मार्च से 7 तक
– 15647 लोकमान्य तिलक टर्मिनस-गुवाहाटी एक्सप्रेस 4 से 11 अप्रैल तक
– 19045 सूरत-छपरा एक्सप्रेस 30 मार्च से 11 तक

Leave A Reply

Your email address will not be published.