Sign in
Sign in
Recover your password.
A password will be e-mailed to you.
भोपाल। मध्य प्रदेश के रीवा शहर से मुंबई जाने-आने वाले यात्रियों के लिए राहत भरी खबर है। 10 अप्रैल से छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस-रीवा के बीच साप्ताहिक सुपरफास्ट स्पेशल ट्रेन 12-12 फेरे चलाने का निर्णय लिया गया है। यह स्पेशल ट्रेन पश्चिम मध्य रेल के रीवा स्टेशन से सतना, मैहर, कटनी, जबलपुर, नरसिंहपुर, गाडरवारा, पिपरिया, इटारसी एवं हरदा स्टेशनों से होकर गंतव्य को जाएगी। स्पेशल ट्रेन में वातानुकूलित श्रेणी, शयनयान श्रेणी एवं सामान्य श्रेणी के कोच उपलब्ध रहेंगे। इसी के साथ चैत्र नवरात्र के दौरान यात्रियों की सुविधा के लिए प्रमुख देवी मंदिरों से गुजरने वाली ट्रेनों को ठहराव दिया गया है। इसमें पश्चिम मध्य रेलसे गुजरने वाली 15 जोड़ी ट्रेनों का मैहर स्टेशन पर 30 मार्च से 12 अप्रैल तक 5 मिनट का अस्थाई हॉल्ट प्रदान किया गया है।