उज्जैन। धार्मिक पर्व पर भव्य आयोजन तो सभी स्थानों पर धूमधाम से होते हैं। लेकिन बाबा महाकाल की नगरी उज्जैन कुछ निराली है। यहां पर जो कुछ भी होता है, वह भव्य और दिव्य ही होता है। वैसे तो इस नगरी में अब तक कई वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाए जा चुके हैं। लेकिन देसाई नगर स्थित जयवीर हनुमान मंदिर पर नगर भोज का गोल्डन वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाने की तैयारी इन दिनों तेजी से जारी है। इस नगर भोज की विशेषता यही है कि इस आयोजन में लगातार श्रद्धालुओं की संख्या देखते ही देखते लगभग 40 हजार तक पहुंचने लगी है। यही कारण है कि अब गोल्डन वर्ल्ड रिकॉर्ड की टीम रविवार को उज्जैन आएगी और नगर भोज में आने वाले श्रद्धालुओं की संख्या के आधार पर इस नगर भोज को वर्ल्ड रिकॉर्ड में दर्ज करेगी। देसाई नगर आंबापुरा स्थित प्राचीन जयवीर हनुमान मंदिर में प्रतिवर्ष की तरह ही इस वर्ष भी हनुमान जन्मोत्सव बड़े धूमधाम से मनाया जा रहा है। इस मंदिर में भगवान के विशेष पूजा अर्चन का दौर तो आज शनिवार से ही जारी है। लेकिन इस आयोजन के तहत होने वाले नगर भोज का भव्य आयोजन 13 अप्रैल रविवार को सुनील चावण्ड मित्रमंडली द्वारा किया जाएगा। आयोजनकर्ता हनुमान भक्त सुनील चावण्ड ने बताया कि 20 वर्ष पहले उनके क्षेत्र में रामजी की शोभायात्रा निकाली गई थी। इसी दौरान उनके मन में यह विचार आया कि कुछ नया किया जाए और भण्डारा आयोजित किया जाए। उन्होंने क्षेत्र के युवा साथियों को एकत्र किया, बड़े-बुजुर्गों का मार्गदर्शन लिया और तय किया कि हनुमान जी के जन्मोत्सव के अवसर पर दाल, बाफले और लड्डू बनाकर भण्डारा किया जाएगा।
Sign in
Sign in
Recover your password.
A password will be e-mailed to you.