उज्जैन में हनुमान जयंती पर बनेगा वर्ल्ड रिकॉर्ड, एक साथ 50 हजार लोग ग्रहण करेंगे प्रसादी

6
उज्जैन। धार्मिक पर्व पर भव्य आयोजन तो सभी स्थानों पर धूमधाम से होते हैं। लेकिन बाबा महाकाल की नगरी उज्जैन कुछ निराली है। यहां पर जो कुछ भी होता है, वह भव्य और दिव्य ही होता है। वैसे तो इस नगरी में अब तक कई वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाए जा चुके हैं। लेकिन देसाई नगर स्थित जयवीर हनुमान मंदिर पर नगर भोज का गोल्डन वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाने की तैयारी इन दिनों तेजी से जारी है। इस नगर भोज की विशेषता यही है कि इस आयोजन में लगातार श्रद्धालुओं की संख्या देखते ही देखते लगभग 40 हजार तक पहुंचने लगी है। यही कारण है कि अब गोल्डन वर्ल्ड रिकॉर्ड की टीम रविवार को उज्जैन आएगी और नगर भोज में आने वाले श्रद्धालुओं की संख्या के आधार पर इस नगर भोज को वर्ल्ड रिकॉर्ड में दर्ज करेगी। देसाई नगर आंबापुरा स्थित प्राचीन जयवीर हनुमान मंदिर में प्रतिवर्ष की तरह ही इस वर्ष भी हनुमान जन्मोत्सव बड़े धूमधाम से मनाया जा रहा है। इस मंदिर में भगवान के विशेष पूजा अर्चन का दौर तो आज शनिवार से ही जारी है। लेकिन इस आयोजन के तहत होने वाले नगर भोज का भव्य आयोजन 13 अप्रैल रविवार को सुनील चावण्ड मित्रमंडली द्वारा किया जाएगा। आयोजनकर्ता हनुमान भक्त सुनील चावण्ड ने बताया कि 20 वर्ष पहले उनके क्षेत्र में रामजी की शोभायात्रा निकाली गई थी। इसी दौरान उनके मन में यह विचार आया कि कुछ नया किया जाए और भण्डारा आयोजित किया जाए। उन्होंने क्षेत्र के युवा साथियों को एकत्र किया, बड़े-बुजुर्गों का मार्गदर्शन लिया और तय किया कि हनुमान जी के जन्मोत्सव के अवसर पर दाल, बाफले और लड्डू बनाकर भण्डारा किया जाएगा।

अतिथियों की तरह होता है नगर भोज में आने वालों का सत्कार
सुनील चावंड ने बताया कि उनके पिताजी रामलाल चावंड और उनके मित्र कैलाश मरमट का यह संकल्प बाबा जयवीर हनुमान के आशीर्वाद से एक विशाल रूप ले चुका है, जिसके तहत पिछले दस वर्षों से आम्बापुरा और देसाई नगर में नगर भोज का आयोजन नियमित रूप से किया जा रहा है। उन्होंने यह भी कहा कि प्रसादी ग्रहण करने वाले सभी लोग हमारे अतिथि हैं और उन्हें टेबल-कुर्सी लगाकर भोजन कराया जाता है। इस आयोजन में लगभग 40 हजार भक्त दाल बाफले और लड्डू की प्रसादी ग्रहण करते हैं।

पूरे क्षेत्र की होती है आकर्षक साज-सज्जा
यह आयोजन पूर्ण भव्यता के साथ संपन्न हो, इसीलिए आयोजन में शामिल सुनील चावंड भक्त मंडली के सभी साथी 15 दिन पहले से आयोजन की तैयारियों में जुट जाते हैं। सभी के सहयोग से नगर भोज का आयोजन सफलतापूर्वक संपन्न होता है। इस वर्ष भी पूरे क्षेत्र को दुल्हन की तरह विद्युत बल्बों से सजाया गया है। इस वर्ष 13 अप्रैल को विशेष रूप से गोल्डन वर्ल्ड रिकॉर्ड की टीम भी इस नगर भोज के अवसर पर उपस्थित होगी। इस बार भंडारे में लगभग 50,000 से अधिक लोगों की आने की संभावना बताई जा रही है। आयोजन न केवल धार्मिक है, बल्कि सामाजिक एकता और भाईचारे का भी प्रतीक है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.