पटना जंक्शन पर 25000 वोल्ट बिजली करंट से युवक की जलकर मौत

9

पटना। बिहार के पटना जंक्शन पर पश्चिमी फुट ओवर ब्रिज से एक युवक अचानक कूद गया और रेलवे ट्रैक पर गिर गया लेकिन गिरने से पहले वह 25000 वोल्ट के बिजली की तार के संपर्क में आ गया जिससे वह नीचे गिरने के बाद धू धू कर जलने से उसकी मौके पर ही हो मौत हो गई। युवक को जलते हुए देखकर लोग डर गए और स्टेशन पर अफरातफरी मच गई।

मृत युवक की पहचान नहीं हो पाई है। घटना के बारे में बताया जा रहा है कि पटना जंक्शन पर शनिवार की शाम एक युवक पश्चिमी फुटओवर ब्रिज पर थोड़ी देर तक टहलता रहा और फिर अचानक पुल की 5 फुट ऊंची जाली पर चढ़ गया, जब तक कोई कुछ समझ पाता युवक वहां से नीचे कूद गया लेकिन रेलवे ट्रैक पर गिरने से पहले वह 25 हजार वोल्ट के बिजली तार से छू गया जिससे वह धू-धू जलते हुए नीचे गिरा। कुछ ही मिनट में उसका पूरा शरीर जल गया और मौके पर ही उसकी मौत हो गई। तक की पहचान नहीं हो सकी है वहीं रेलवे प्रशासन के सुरक्षा इंतजामों को लेकर सवाल खड़े हो रहे हैं।

आखिर कैसे वह युवक फुट ओवर ब्रिज पर चढ़ गया और किसी पुलिसकर्मी ने उसे रोकने की कोशिश भी नहीं की। वह कूद गया और हाई वोल्टेज तार से टकरा कर मर गया और उसे बचाने की कोशिश तक नहीं की गई। जलते हुए ट्रैक पर गिरने से मौत हो गई और रेलवे प्रशासन अब तक मौन है।

 

Leave A Reply

Your email address will not be published.