आप विधायक अमानतुल्लाह गिरफ्तार, ED ने दिल्ली वक्फ बोर्ड घोटाले में धरा

234
नई दिल्ली। दिल्ली में आम आदमी पार्टी सरकार के लिए गुरुवार को एक और बुरी खबर आई। अब आप विधायक अमानतुल्लाह खान की गिरफ्तारी की खबर सामने आ रही है। सूत्रों के मुताबिक ईडी ने वक्फ बोर्ड नियुक्ति घोटाले के मामले में अमानतुल्लाह को गिरफ्तार किया गया है।गिरफ्तारी की खबर के बीच आप के कई बड़े नेता अमानतुल्लाह के घर पहुंचने लगे हैं। इसी क्रम में मंत्री आतिशी और राज्यसभा सांसद संजय सिंह भी उनके घर के लिए रवाना हो गए हैं। वहीं संजय सिंह ने एक्स पर लिखा, मोदी सरकार ऑपरेशन लोटस पूरी तरह जुट गई है मंत्रियों विधायकों पर फर्जी मामले बनाकर उनको गिरफ्तार किया जा रहा है। अमानतुल्लाह खान के विरुद्ध बेबुनियाद मामला बनाकर ई़डी द्वारा उनको गिरफ़्तार करने की तैयारी की जा रही है। तानाशाही का अंत जल्द होगा। मैं उनके परिवार से मिलने जा रहा हूं।

दिनभर की पूछताछ के बाद हुई गिरफ्तारी

ईडी ने दिन में अमानतुल्लाह दफ्तर बुलाया था। जहां ईडी ने दिल्ली वक्फ बोर्ड में हुई कथित अनियमितताओं के आरोप में पूछताछ की। कई घंटों की पूछताछ के बाद आखिरकार रात को ईडी ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया। ईडी ने उनसे मनी लॉन्ड्रिंग को लेकर पूछताछ की।

सुप्रीम कोर्ट से नहीं मिली राहत

सुप्रीम कोर्ट ने बीते सप्ताह आप विधायक की अंतरिम जमानत याचिका को रद्द कर दिया था और साथ ही निर्देश दिया कि 18 अप्रैल को ईडी की जांच में शामिल हों। 50 वर्षीय आप विधायक ओखला विधानसभा से वर्तमान विधायक हैं।

मैंने किया हर नियम का पालन’

ईडी दफ्तर में जाने से पहले उन्होंने दावा किया है कि मैंने हर नियम का पालन किया है। जब वह वक्फ बोर्ड के चेयरमैन थे और उन्होंने हर तरह की कानूनी सलाह ली। 2013 में आए नए एक्ट के तहत ही काम किया गया है।

जानें क्या है दिल्ली वक्फ बोर्ड मामला

अमानतुल्ला खान पर आरोप है कि उन्होंने दिल्ली वक्फ बोर्ड के अध्यक्ष के रूप में काम करते हुए 32 लोगों को नियमों का उल्लंघन करते हुए भर्ती किया था। आरोप था कि दिल्ली वक्फ बोर्ड के अध्यक्ष के रूप में आप विधायक ने भ्रष्टाचार और पक्षपात किया था। इसके अलावा, अवैध रूप से दिल्ली वक्फ बोर्ड की कई संपत्तियों को किराये पर दिया था। उन पर आरोप था कि उन्होंने बोर्ड के धन का भी दुरुपयोग किया है, इसमें दिल्ली सरकार से मदद अनुदान शामिल है।
Leave A Reply

Your email address will not be published.