जबलपुर : 12वीं की परीक्षा छोड़ स्पा सेंटर में मिली नाबालिग छात्राएं, मचा हड़कंप, देखिए वीडियो

245

जबलपुर । बारहवीं कक्षा छोड़ कई नाबालिग छात्राएं एक स्पा सेंटर में काम करती हुई पाई गई । इस मामले की जानकारी जब एक सामाजिक संस्था को मिली तो उन्होंने स्पा सेंटर पहुंचकर नाबालिक छात्राओं स्पा सेंटर से बाहर निकालकर उनसे पूछताछ की । इस मामले में सामाजिक संगठन की अध्यक्ष रानू शर्मा ने बताया कि आज सोमवार 4 फरवरी को बारहवीं कक्षा का पेपर था । इस दौरान उन्हें पता चला कि कुछ छात्राएं परीक्षा केंद्रों में पेपर देने नहीं पहुंची है । जब उन्होंने इस मामले की पड़ताल की तो उन्हें छात्राएं मदन महल क्षेत्र अंतर्गत सन राइज स्पा सेंटर में होना पाई गई ।

मौके पर मिली संदिग्ध वस्तुएं

अध्यक्ष रानू शर्मा ने बताया कि जब वे स्पा सेंटर के अंदर गई तो वहां पर शराब की बोटलों से लेकर कई संदिग्ध वस्तुएं पाई गई । जब उन्होंने छात्राओं से पेपर न देने की बात पूछी तो उन्होंने बताया कि उन्हें उक्त स्पा सेंटर में काम करने का अच्छा ऑफर मिला था । जिसके चलते वे पेपर देने नहीं पहुंची । अध्यक्षा रानू शर्मा के मुताबिक जबलपुर जैसे शहर में इस प्रकार के स्पा सेंटर चलाना बहुत ही घिनौना कृत्य है, जो नाबालिग छात्राओं को लालच एवं बहला फुसलाकर इस तरह का काम करवा रहीं हैं । उन्होंने प्रशासन पर ऐसे स्पा सेंटरों के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्यवाही करने की मांग की है ।

मां का इल्जाम, घण्टों थाने में बैठी रही बेटी

इधर मामले की जानकारी लगते ही एक नाबालिग छात्रा की मां भी मौके पर पहुंची गई । जिन्होंनें बताया कि दोपहर 2 बजे से शाम होते तक पुलिस द्वारा कोई भी कार्यवाही नहीं की गई । उन्होंनें बताया कि पुलिस भी मामला ही समझ नहीं आ रहा है । नाबालिग की मां ने बताया कि एक पुलिस कर्मी द्वारा उन्हें कहा गया कि तुम मां होके यह नहीं पता लगा पाई कि तुम्हारी बेटी क्या कर रही है, कही ना कही तुम भी उसके पैसे रखती होंगी । इस मामले को लेकर मदन थाने की पुलिस का कहना है कि सारे तथ्यों को जानकर उचित कार्यवाही की जा रही है । वहीं स्पा सेंटर में मिली शराब की बोतलें मिलने पर पुलिस का कहना है कि उन्हेंं ऐसी कोई भी चीज स्पा सेंटर पर नहीं देखी हैं ।

Leave A Reply

Your email address will not be published.