जबलपुर : मिलेनियम कॉलोनी दौहरे हत्याकांड के आरोपी के ऊपर एसपी ने घोषित किया 10 हजार का ईनाम

120

जबलपुर । रेलवे की मिलेनियम कॉलोनी मैं हुए दोहरे हत्याकांड का आरोपी अभी भी पुलिस की गिरफ्त से बाहर है। जिसे पकडऩे के लिए अब एसपी आदित्य प्रताप सिंह द्वारा आरोपी के ऊपर 10 हजार का इनाम घोषित किया गया है। इस संबंध में आदित्य प्रताप सिंह ने बताया कि दोहरे हत्याकांड में फरार आरोपी 10 हजार का इनाम घोषित किया गया है। वहीं आरोपी की शीघ्र की गिरफ्तारी के लिए पुलिस की टीम द्वारा दूसरे राज्यों पर भी आरोपी की तलाश की जा रही है।

ये है पूरा घटनाक्रम

दरअसल विगत 15 मार्च को सिविल लाइन थाना अंतर्गत रेलवे मिलेनियम कॉलोनी में रेलवे कर्मी राजकुमार विश्वकर्मा एवं उनके 8 साल के नाबालिक बेटे की अपार्टमेंट में हत्या कर दी गई थी। इस हत्या के बाद से ही क्षेत्र में ही रहने वाला आरोपी मुकुल सिंह मृतक की नाबालिक बेटी के साथ फरार हो गया था। जिसे पकडऩे के लिए पुलिस द्वारा हर संभव प्रयास किया जा रहे हैं।

Leave A Reply

Your email address will not be published.