अबू सलेम मुंबई की तलोजा से नासिक जेल भेजा गया
एक दिन पहले बॉम्बे हाईकोर्ट में ट्रांसफर रोकने याचिका लगाई थी
मुंबई। 1993 के सीरियल ब्लास्ट केस में आजीवन कारावास की सजा काट रहे गैंगस्टर अबू सलेम को गुरुवार को नवी मुंबई की तलोजा जेल से नासिक सेंट्रल जेल में भेजा गया। सलेम को सुबह 11.30 बजे पुलिस वैन से तलोजा जेल से बाहर लाया गया। यह ट्रांसफर जेल अथॉरिटी की मांग पर किया गया।
दरअसल जेल अधिकारियों ने स्पेशल कोर्ट को बताया था कि सलेम को नासिक सेंट्रल जेल में भेजने की जरूरत है, क्योंकि तलोजा जेल के अंदर हाई सिक्योरिटी सेल खस्ताहाल हो गई है, और उसकी तत्काल मरम्मत करवाए जाने की जरूरत है। इसके बाद गुरुवार को ठाणे और नासिक दोनों जिलों के शहरी और ग्रामीण इलाकों समेत पूरे रास्ते पर कड़ी सुरक्षा के बीच सलेम को ट्रांसफर किया गया। सलेम ने अपने जेल ट्रांसफर रोके जाने को लेकर बॉम्बे हाईकोर्ट में याचिका लगाई थी। हाईकोर्ट में दायर अपनी याचिका में सलेम ने कहा कि तलोजा जेल उसके लिए बहुत सुरक्षित है और उसने आशंका जताई कि अन्य जेलों में प्रतिद्वंद्वी गिरोहों के सदस्य उस पर हमला कर सकते हैं।