पूर्व नौसैनिकों की “मौत की सज़ा” पर भारत की चुनौती याचिका स्वीकार

197

दोहा। भारतीय पूर्व नौसैनिकों और उनके परिवार के लिए एक राहत की खबर आई है। कतर में जिन भारतीय नौसेना के 8 पूर्व अफसरों को फांसी की सजा सुनाई गई है, इस मामले में कतर की अदालत ने उनकी याचिका स्वीकार कर ली है और जल्द उस पर सुनवाई करेगी। कतर की कोर्ट जल्द ही उनकी अपील पर सुनवाई कर सकती है। बता दें कि नौसेना के इन आठ पूर्व अफसरों को कतर में फांसी की सजा सुनाई गई है। आठ पूर्व नेवी अफसरों की मौत की सजा के खिलाफ भारत सरकार ने यह याचिका दायर की है।

कतर की अदालत ने 23 नवंबर 2023 को इसे स्वीकार कर लिया और अब अपील का अध्ययन कर जल्द इस पर सुनवाई शुरू करेगी। बता दें कि भारतीय नौसेना के आठ पूर्व अफसर कतर में देहरा ग्लोबल टेक्नोलॉजी एंड कंसल्टेंसी सर्विसेज नामक कंपनी के लिए काम कर रहे थे। अगस्त 2022 में इन सभी को गिरफ्तार किया गया। कतर की सरकार ने नौसेना के पूर्व अफसरों पर लगाए गए आरोपों की जानकारी नहीं दी है। बीती 26 अक्तूबर को कतर की अदालत ने इन पूर्व अफसरों को मौत की सजा सुना दी।

Leave A Reply

Your email address will not be published.