Sign in
Sign in
Recover your password.
A password will be e-mailed to you.
चंडीगढ़। चंडीगढ़ सेक्टर-17 में डीसी ऑफिस से कुछ कदमों की दूरी पर स्थित महफिल होटल की बिल्डिंग सुबह करीब सात बजे गिर गई। पास में परांठे की रेहड़ी लगाने वाले व्यक्ति ने पुलिस को इस बारे में बताया। हालांकि यह बिल्डिंग खाली थी और इस तरफ जाने वाले रास्ते को भी पुलिस ने पहले ही बंद किया हुआ था। करीब एक सप्ताह पहले बिल्डिंग के पिलर्स में दरारें आ गई थी। दरअसल होटल के अंदर चल रहे काम के दौरान तीन पिलर्स में अचानक क्रैक आ गया था। इसकी वजह से साथ के बिल्डिंगों में काम कर रहे लोगों ने झटके महसूस किए। तुरंत मौके पर पुलिस को बुलाया गया और पुलिस ने इस बिल्डिंग की तरफ आने वाले सभी रास्तों को बंद कर दिया था। मौके पर कई पुलिस कर्मचारी तैनात कर बैरिकेडिंग की गई थी।