जबलपुर । आज मंगलवार को गढ़ा थाना क्षेत्र में उस वक्त हड़कंप की स्थिति निर्मित हो गई, जब एक कार चालक ने रिवर्स करते हुए थाना प्रभारी समेत तीन पुलिसकर्मियों पर कार चढ़ा दी। बताया जा रहा है कि थाना प्रभारी स्टॉफ के साथ केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह के आगमन को लेकर सुरक्षा एवं व्यवस्थाओं में लगे थे और गढ़ा थाना क्षेत्र में बीच रास्ते मेंं खड़ी कार को हटावा रहे थे। तभी कार चालक ने तेज रफ्तार से रिवर्स करते हुए गढ़ा थाना प्रभारी समेत तीन पुलिस कर्मियों पर चढ़ा दिया। घटना के बाद हादसे में घायल पुसिल कर्मियों को उपचार के लिए मेडिकल में भर्ती कराया गया ।
पुलिस ने शुरु की जांच
जानकारी अनुसार केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह का मेडिकल बड्डा दादा ग्राउंड में पश्चिम विधानसभा के भाजपा प्रत्याशी राकेश सिंह के समर्थन में जनसभा को संबोधित करने शहर आए थे। जिनके आगमन को लेकर पुलिस एवं प्रशासनिक अमला अलर्ट मोड पर था। इसी दौरान गढ़ा क्षेत्र में पुलिस यातायात व्यवस्था बना रही थी तभी एक कार बीच रोड में खड़ी जिसे हटाने के दौरान हादसा हुआ। बताया जाता है कि कार चालक ने कार को हटाते वक्त तेज रफ्तार में रिवर्स किया और थाना प्रभारी बृजेश मिश्रा समेत पुलिस कर्मी अनिल, पुष्पराज समेत एक पुलिस कर्मी पर कार चढ़ा दी थी। हादसे में सभी घायल हो गए थे। टीआई को मामूली चोट आई है जबकि पुलिस कर्मी घायल हुए जिन्हें उपचार के लिए मेडिकल कॉलेज ले जाया गया गया था। जानकारी यह भी है कि कारण किसी चिकित्सक की है। पुलिस मामले की जांच कर रही है ।