झारखंड के साहिबगंज में हादसा, दो मालगाड़ियों की टक्कर के बाद लगी भीषण आग, ड्राइवर समेत तीन की मौत

20
रांची।  झारखंड के साहिबगंज में बड़ा रेल हादसा हुआ है। यहां दो मालगाड़िया आपस में टकरा गईं। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि ट्रेन के इंजनों में आग लग गई। हादसे में ड्राइवर समेत तीन लोगों की मौत हो गई। इस दौरान सीआईएसएफ के तीन जवान भी घायल बताए जा रहे हैं। हालांकि, फिलहाल आधिकारिक तौर पर दो मौतों की ही पुष्टि हो पाई है। जानकारी के मुताबिक, घटना सुबह 3:30 बजे के आसपास की बताई जा रही है। फरक्का से ललमटिया जा रही मालगाड़ी बरहेट में खड़ी मालगाड़ी से जा टकराई। इसके बाद फायर ब्रिगेड को सूचना दी गई। काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका।
स्थानीय लोगों का कहना है कि मालगाड़ियों के बीच हुई टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि दो लोको पायलट की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं टक्कर के कारण इंजन और कोयले से लदी बोगियों में आग लग गई। दोनों गाड़ियां बेपटरी हो गई। एक का तो इंजन पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया।

Rail Accident in Sahibganj Jharkhand; huge fire broke out after two goods trains collided driver died Updates
इससे पहले रविवार को ओडिशा से बड़ा रेल हादसा हुआ था। यहां कामाख्या एक्सप्रेस ट्रेन के कई डिब्बे पटरी से उतर गए थे। कटक में नेरगुंडी रेलवे स्टेशन के पास यह हादसा हुआ था। ट्रेन संख्या 12251 बंगलूरू से असम के गुवाहाटी के कामाख्या स्टेशन जा रही थी। दुर्घटना में एक शख्स की मौत हुई थी, जबकि सात यात्री घायल भी हुए थे। एक अधिकारी ने बताया था कि रविवार को ओडिशा के कटक जिले में एक एक्सप्रेस ट्रेन पटरी से उतर गई। सुबह 11.54 बजे मंगुली के पास निरगुंडी में एसएमवीटी बंगलूरू-कामाख्या एसी एक्सप्रेस के 11 डिब्बे पटरी से उतर गए।
Leave A Reply

Your email address will not be published.