जामताड़ा के कालाझरिया रेलवे स्टेशन के पास हादसा, ट्रेन की चपेट में आए कई यात्री, दो के शव बरामद

38
रांची। झारखंड में जामताड़ा के कालाझरिया रेलवे स्टेशन पर ट्रेन ने यात्रियों को कुचल दिया है। हादसे में कुछ मौतों की सूचना मिल रही है। मौतों की सही संख्या की पुष्टि अभी नहीं हो पाई है। जामताड़ा उपायुक्त ने बताया कि मेडिकल टीमें और एम्बुलेंस मौके पर पहुंच रही हैं। जानकारी के मुताबिक, घटना बुधवार शाम की है। विद्यासागर रेल खंड के कालाझरिया के समीप ट्रेन की चपेट में कई यात्री आ गए। हादसे में कई लोग घायल बताए जा रहे हैं। कई रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि ट्रेन की चपेट में कम से कम 12 यात्री आए हैं, जिनमें से दो के शव बरामद कर लिए गए हैं।

कैसे हुआ हादसा?अब तक की जानकारी के मुताबिक डाउन लाइन पर बंगलूरू- यशवंतपुर एक्सप्रेस गुजर रही थी। रास्ते में काफी धूल थी। इस वजह से चालक को कुछ दिखाई नहीं दिया। धूल की वजह से आशंका जताई गई कि ट्रेन में आग लग गई है। आग की खबर लगते ही यात्रियों में अफरातफरी मच गई और ट्रेन के रुकते ही कई यात्री ट्रेन से नीचे उतर गए। उसी वक्त अप लाइन पर ईएमयू ट्रेन आ रही थी। इसी के चपेट में कई यात्री आ गए।

Leave A Reply

Your email address will not be published.