जिउतियां व्रत के दिन हादसा, नदी-पोखर में डूबने से परिवार के पांच किशोर समेत तेरह की मौत

224
औरंगाबाद / सारण। संतानों के दीर्घायु होने की कामना से किए जाने वाले जीवितपुत्रिका (जिउतियां) व्रत के दिन बुधवार को दो अलग-अलग बड़े हादसे में 8 युवक युवतियों की डूबने से मौत हो गई। सभी मौतें नदी और पोखर में डूबने से हुई है। घटना औरंगाबाद के मदनपुर प्रखंड के कुशहा और बारुण के ईटहट की है। मृतकों में एक ही परिवार के पांच किशोर हैं, जिनमें दो सगी बहनें और तीन सगी बहनें शामिल है। मृतकों में कुशहा गांव निवासी उपेन्द्र यादव के पुत्र अंकज कुमार (8), वीरेंद्र यादव की पुत्री सोनाली कुमारी (13), युगल यादव की पुत्री नीलम कुमारी (12) और सरोज यादव की पुत्री राखी कुमारी उर्फ काजल कुमारी (12) शामिल है।

मदनपुर के कुशहा में जिउतियां पूजा का स्नान करने गई माताओं के साथ गए थे बच्चे
घटना के संबंध में लोगों का कहना है कि मदनपुर थाना क्षेत्र के कुशहा गांव में बच्चे अपनी माताओं के साथ तालाब में स्नान करने गए थे। इसी दौरान गहरे पानी में चले जाने से वे डूबने लगे। उन्हें डूबते देख घाट पर स्नान कर रहे लोगों में कुछ लोगों ने उन्हें बचाने की कोशिश करने लगे। काफी कोशिश के बाद उन्हें किसी तरह बाहर निकाल कर मदनपुर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया, जहां डॉक्टरों ने उनकी गंभीर स्थिति को देखते हुए प्राथमिक उपचार के बाद औरंगाबाद सदर अस्पताल रेफर कर दिया। इसके बाद सदर अस्पताल में डॉक्टरों ने उन चारों को जांच के बाद मृत घोषित कर दिया। हादसे के बाद मदनपुर थाना की पुलिस मृतकों का पोस्टमार्टम कराने में जुटी है। यह घटना बुधवार को शाम पांच बजे की है।

घटना के संबंध में ग्रामीणों ने बताया कि कुशहा गांव के पूरब दिशा में आहर करीब आधा किलोमीटर दूर है। आहर की जेसीबी से पिछले माह उड़ाही हुई थी, जिससे आहर काफी गहरा हो गया था और उसमें काफी पानी भरा हुआ था। जिउतिया के मौके पर कुछ महिलाएं नहाने के लिए गई थी। उनके साथ उनके बच्चे भी नहाने गए थे। नहाने के दौरान पहले एक बच्चा डूबने लगा, जिसे देखकर बचाने के लिए दूसरा बच्चा आहर में कूद गया, लेकिन वह भी उसके साथ डूबने लगा। इसे देख आसपास के लोग शोर मचाने लगे। शोरगुल सुनकर गांव के कुछ लोग आहर में कूद पड़े और किसी तरह उन बच्चों को गहरे पानी से बाहर निकाला। आननफानन में सभी को इलाज के लिए मदनपुर के सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र ले गये, जहां डॉक्टरो ने उनको बेहतर इलाज के लिए औरंगाबाद सदर अस्पताल रेफर कर दिया। औरंगाबाद सदर अस्पताल में डॉक्टरों ने जांच के बाद अंकज कुमार, सोनाली कुमारी, नीलम कुमारी और राखी कुमारी उर्फ काजल कुमारी को मृत घोषित कर दिया। घटना के बाद गांव में चीख पुकार मच गई। पिछले साल भी इसी तरह पिरवां के सोनारचक में गड्ढ़े में भरे पानी में नहाने के दौरान एक ही समुदाय के चार बच्चों की मौत हुई थी। 

बारूण के ईटहट में भी डूबने से दो सगी बहनों समेत चार की मौत
बारूण प्रखंड के ईटहट में माताओं के साथ पोखर में जिउतियां का स्नान करने गई दो-दो सगी बहनों की मौत डूबने से मौत हो गई। हालांकि स्थानीय लोगों ने डूबती हुई एक  एक बच्ची को बचा लिया। फिलहाल उसका इलाज किया जा रहा है। मृतकों में ईटहट निवासी संतन सिंह की पुत्री अंकु कुमारी (15), निशा कुमारी (12), गुड्डू सिंह की पुत्री चुलबुल कुमारी (13) और निरंजन सिंह की पुत्री लाजो कुमारी (15) शामिल है। वहीं गांव के ही धीरेंद्र सिंह की पुत्री राशि कुमारी (18) का ईलाज अस्पताल में चल रहा है। उसकी हालत खतरे से बाहर बताई जाती है।

सारण में डूबने से पांच बच्चों की मौत
सारण में जितिया पर्व के दौरान अपनी मां या अन्य परिजनों के साथ स्नान करने गए पांच बच्चों की डूबने से मौत हो गई है। यह घटनाएं अलग-अलग थाना क्षेत्रों की है। मढ़ौरा थाना क्षेत्र के ओल्हनपुर और टेहटी गांव में दो बच्चों की नदी के पानी में डुबकर मौत हो गई। दोनों बच्चें जितिया पर्व पर नदी में नहाने गए हुए थे। इसी दौरान नहाने के क्रम में नदी में पैर फिसल जाने से गहरे पानी में चले गए। शोर मचाने के बाद जब तक स्थानीय ग्रामीण जमा होते और उन्हें पानी से बाहर निकालते तब तक दोनों की मौत हो चुकी थी। मृतकों की पहचान ओल्हनपुर गांव निवासी जगलाल राय का पुत्र रिक्की कुमार (14) और टेहटी गांव निवासी राजनाथ राय की पुत्री आरती कुमारी (7) के रूप में पहचान हुई हैं। तरैया थाना क्षेत्र के माधोपुर बड़ा गांव स्थित तलाब में स्नान करने गई 14 वर्षीय छात्रा की डूबने से मौत हो गई है। मृतिका उक्त गांव निवासी शुभ नारायण यादव की पुत्री प्रिया कुमारी (14) थी। वहीं मांझी थाना क्षेत्र के सबदरा गांव में जिउतिया स्नान करने मां के साथ गई एक किशोरी की सोंधी नदी में डूबने से मौत हो गई है। मृतका राधेश्याम साह की पुत्री शोभा कुमारी (12) थी। वहीं दाउदपुर थाना क्षेत्र के दुमदुमा गांव निवासी श्रवण प्रसाद सोनी एवं उनकी पत्नी गुलाबो देवी जिउतिया को लेकर भरवलिया तालाब में नहाने गए थे। उनके पीछे- पीछे 13 वर्षीय गोलू कुमार भी चला गया था। गुलाबो देवी महिलाओं की झुंड में नहा रही थी। जबकि पति श्रवण प्रसाद कुछ दूर नहा रहे थे। तभी घाट पर खड़ा गोलू का पैर फिसल गया और वह गहरे पानी में गिरकर डूबने लगा। उसे डूबता देख पति- पत्नी भी उसे बचाने के क्रम में डूबने लगे। घाट पर मौजूद लोगों ने दोनों पति-पत्नी को किसी तरह बचा लिया, लेकिन गोलू को बचाया नहीं जा सका। उसकी डूबने से मौत हो गई।

Leave A Reply

Your email address will not be published.