सीएम योगी आदित्यनाथ को धमकी देने वाला आरोपी गिरफ्तार, STF ने मुरैना से पकड़ा

222
मुरैना। उत्तर प्रदेश के सीएम आवास के फोन पर कॉल कर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को जान से मारने की धमकी देने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तार किया गया आरोपी मप्र के मुरैना जिले के सिविल लाइन थाना क्षेत्र के हासई मेवदा गांव के महाराज सिंह का पुरा माजरा का रहने वाला सुनील गुर्जर है। सीएम योगी आदित्यनाथ को धमकी मिलने के बाद देर रात यूपी एसटीएफ की टीम उसके गांव में पहुंची और उसे पकड़ लिया। आरोपी ने पूछताछ में जो बात कही उसे सुनकर पुलिस अफसर भी हैरान रह गए। ग्रामीणों ने बताया कि यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ को धमकी देने के बाद आरोपी सुनील गुर्जर को अंदेशा था कि पुलिस उसे गिरफ्तार करने के लिए आ सकती है। ऐसे में उसने परिवार समेत घर से फरार होने की योजना बना ली थी। हालांकि, उसके फरार होने से पहले यूपी एसटीएफ और मुरैना सिविल लाइन पुलिस ने उसके घर दबिश दी और उसे गिरफ्तार कर लिया।

यूपी एसटीएफ आरोपी सुनील गुर्जर के बैंक अकाउंट और मोबाइल की जांच की जा रही है। जिससे पता चल सके कि कहीं आरोपी ने किसी आतंकी संगठन या अन्य स्रोत से फंडिंग लेकर तो सीएम योगी आदित्यनाथ को धमकी तो नहीं दी थी। वहीं, पुलिस अधिकारियों ने आरोपी से धमकी देने का कारण पूछा तो उसने कहा कि ‘उसे देश का सबसे बड़ा डॉन बनना है’।

कैसे हुआ आरोपी का लोकेशन ट्रेस?

जानकारी के अनुसार 20 साल के सुनील गुर्जर ने मंगलवार दोपहर को मुख्यमंत्री आवास पर कॉल कर योगी आदित्यनाथ को जान से मारने की धमकी दी थी। इसके तुरंत बाद उत्तर प्रदेश पुलिस सक्रिय हुई। यूपी एसटीएफ और साइबर टीम ने मोबाइल लोकेशन ट्रेस कर आरोपी की सटीक जानकारी हासिल की। एसटीएफ के एएसपी की अगुआई में 10 से 12 जवानों की टीम दो वाहनों से महाराज सिंह का पुरा गांव पहुंची। टीम ने करीब डेढ़ से दो घंटे तक आरोपी की लोकेशन को लेकर जानकारी जुटाई।

मुरैना पुलिस को घटना की जानकारी लगी
इधर, सिविल लाइन थाना प्रभारी दर्शन शुक्ला ने बताया कि उत्तर प्रदेश एसटीएफ के अधिकारियों और कर्मचारियों ने हासई मेवदा गांव में दबिश दी और आरोपी सुनील गुर्जर को गिरफ्तार किया। एसटीएफ की टीम आरोपी को थाने में लेकर आई, जहां उससे पूछताद की गई। इस दौरान उसने बताया कि वह देश का सबसे बड़ा डॉन बनना चाहता है, इसलिए उसने यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को धमकी दी थी।

Leave A Reply

Your email address will not be published.