जुमे की नमाज को लेकर प्रशासन अलर्ट: पुलिस ने धर्मगुरुओं संग किया संवाद, ड्रोन से भी होगी निगरानी

236
संभल। संभल में बवाल के बाद से शहर में लगातार निगरानी की जा रही है। शुक्रवार को होने वाली जुमा नमाज के दौरान सुरक्षा बढ़ा दी गई है। बृहस्पतिवार की रात को दूसरे जिले व थानों की फोर्स को संभल बुलाया गया है। इसके अलावा डीएम और एसपी ने धर्मगुरुओं के साथ एएसपी कार्यालय में बैठक की है। एसपी कृष्ण कुमार विश्नोई ने बताया कि ड्रोन से भी निगरानी की जा रही है। इसके लिए पुलिस प्रशासन के अधिकारियों को निर्देश दे दिए गए हैं। डीएम डॉ. राजेंद्र पैंसिया ने बताया कि धर्मगुरुओं के साथ बैठक कर शांतिपूर्ण माहौल बनाए रखने में सहयोग की अपील की है। उलमा ने आश्वस्त किया है कि वह अपने अपने क्षेत्र के लोगों से अपील करेंगे कि सभी लोग अपने क्षेत्र की मस्जिद में ही नमाज अदा करें। डीएम ने बताया कि शहर का पैदल भ्रमण किया जा रहा है। लोगों से शांति बनाए रखने के लिए आग्रह किया है। साथ ही किसी भी अफवाह पर ध्यान नहीं देने के लिए कहा है। एसपी ने बताया कि सोशल मीडिया पर निगरानी की जा रही है। किसी ने माहौल खराब करने की कोशिश की तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

 

सत्यव्रत पुलिस चौकी का डीएम-एसपी ने किया निरीक्षण

जामा मस्जिद के नजदीक बन रही सत्यव्रत पुलिस चौकी का निरीक्षण डीएम और एसपी ने किया है। पुलिस चौकी का निर्माण कार्य तेजी से चल रहा है। लिंटर डाला जा चुका है। एसपी ने बताया कि लिंटर खुलते ही पुलिस चौकी को शुरू करा दिया जाएगा। यह सत्यव्रत नगर पुलिस चौकी के नाम से जानी जाएगी। यहां पर्याप्त स्टाफ की तैनाती रहेगी। ठहरने की भी व्यवस्था की जाएगी। जिससे स्टाफ हर समय चौकी पर मुस्तैद रहे। यह पुलिस चौकी एहतियाती सुरक्षा के लिहाज से बनाई गई है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.